कपूरथला (ब्यूरो): युवा नशे की ओर जा रहा है, इसके लिए नशे के सप्लायर जिम्मेदार हैं, लेकिन उनसे ज्यादा हम लोग हैं। युवाओं को उन्हें अपनी काबिलियत के हिसाब से आगे बढ़ने दें। हम लोग उन्हें ज्यादा टोकेंगे तो वह अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे।
इसके बाद वह नशे की ओर जाने लगते हैं। इसलिए जरूरी है कि हमें अपने बच्चों की काबिलियत सोच को समझना होगा। उन्हें पॉजिटिव तरीके से लेना होगा।
इससे बच्चे कामयाब भी होंगे। नशे अपराध की ओर नहीं जाएंगे।यह बात नशा विरोधी मंच के जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह काका ने कही।
वे इस्लामिया मॉडल स्कूल में अंतर्राष्टीय नशा विरोधी दिवस पर नशा विरोधी मंच के चेयरमैन डॉ संदीप भोला के नेतृत्व में आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर लोगो को दूध की बोतले बाँट कर नशा छोड़ो दूध पियो और पंजाब का नाम रोशन करो का संदेश दिया गया।
सेमिनार में हरजीत सिंह काका ने नशे पर बोलते हुए कहा कि शराब, स्मैक, ड्रग्स जैसे सभी मादक पदार्थों का सेवन केवल नशेड़ी व्यक्ति के लिए ही घातक नहीं होता बल्कि उसके पूरे परिवार की बर्बादी का कारण भी बनता है।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा नशा मुक्त समाज नशा विरोधी मंच की मुख्य प्राथमिकता है। इस मौके पर मोहद यूनुस अंसारी, चरणजीत शर्मा, अशोक माहला, सविंदर सिंह बतारी, अनमोल गिल, जगजीत जग्गी, परमजीत पसरीचा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें