जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर के प्रतिष्ठित वकील मनदीप सिंह सचदेवा और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
बता दें कि आज सुबह जालंधर में 20 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली थी। आज शाम दो मरीज़ों की और रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जालंधर में मरीज़ों की गिनती अब 779 हो गई है।
उधर, शाम के समय जालंधर से बड़ी खबर ये है कि जालंधर के प्रतिष्ठित वकील मनदीप सिंह सचदेवा और उनकी पत्नी समरता सचदेव की कोरोना रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली है।
इस बारे में बात करने पर एडवोकेट मनदीप सचदेवा ने बताया कि वे किस के संपर्क में आए, नहीं पता, लेकिन वे रूटीन में दफ्तर जा रहे थे। 29 जून को वे दफ्तर से घर लौटे तो उन्हे 99 फीवर था। अगले दिन वे दफ्तर नहीं गए।
बुखार ठीक हो गया था। सुबह तैयार हुए तो उन्होने अपने डियोड्रेंट यूज़ किया। जिसकी फ्रैगरेंस के बारे पत्नी समरता सचदेवा को नहीं पता चला।
उन्हे शक हुआ तो उन्होने खुद 1 जुलाई की शाम को सिविल अस्पताल में जाकर टेस्ट करवाया। जिसकी रिपोर्ट आज शाम मिली है। एडवोकेट मनदीप सचदेवा ने बताया कि रिपोर्ट पोज़िटिव है, लेकिन कोई लक्ष्ण नहीं हैं।