Prabhat Times
जालंधर। (Additional commissioner IT and IGP kickstart Jalandhar Heights Cricket Premier League) अतिरिक्त कमिश्नर इनकम टैक्स गिरीश बाली और इंस्पेक्टर जनरल पुलिस जी.एस.ढिल्लों ने आज ग़ैर सरकारी संगठनों (एन.जी.ओज़) को युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल को उत्साहित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का न्योता दिया।
आज यहाँ जालंधर हाइट्स क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन करने उपरांत सभा को संबोधन करते हुए अतिरिक्त कमिश्नर आई.टी. और आई.जी.पी. ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लाने के लिए खेल सहायक का काम करती है। उन्होंने कहा कि युवाओं में बहुत ऊर्जा होती है, जिसको सकारात्मक दिशा में ले जाने की ज़रूरत है। बाली और ढिल्लों ने स्पष्ट कहा कि खेल युवाओं को सही दिशा की तरफ प्रेरित करने का सर्वोत्तम माध्यम है।अतिरिक्त कमिश्नर आई.टी. और आई.जी.पी. ने कहा कि खेल के मैदान में नौजवान सख़्त मेहनत, लगन, टीम वर्क और खेल भावना जैसे कई गुण सीखते है, जो कि एक अच्छे और सदभावना वाले समाज की सृजन करने में सहायक होते है। उन्होंने कहा कि यदि युवा छोटी आयु में ही यह गुण विकसित कर ले तो वह देश और समाज के लिए मार्गदर्शक बन सकते है। बाली और ढिल्लों ने कहा कि युवाओं को छोटी आयु से ही खेल की तरफ उत्साहित करने के प्रयत्न किये जाने चाहिए, जिससे वह अपने जीवन में उत्तमता को हासिल कर सकें।
इस नई पहलकदमी के लिए प्रबंधक समिति’वारियर ग्रुपस’की तरफ से किये गए यतनों की प्रशंसा करते हुए अतिरिक्त कमिश्नर आई.टी. और आई.जी.पी. ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए दूसरे ग़ैर -सरकारी संगठनों को भी ऐसे प्रयास करने चाहिए। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए एन.जी.ओ. को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान एन.जी.ओ. वॉरियरज़ ग्रुप के प्रधान वरुण कोहली ने बताया कि यह टूर्नामैंट उनकी तरफ से हर साल करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि लीग आधारित करवाए जा रहे इस टूर्नामैंट में इस वर्ष चार टीमें भाग ले रही है। श्री कोहली ने इस मौके ए.जी.आई. इन्फ्रा के सुखदेव सिंह का समागम के सुचारू संचालन के लिए एन.जी.ओ. को अपेक्षित सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद भी किया।
इससे पहले वरुण कोहली, रजिन्दर राजा, अंकुर धुरिया, नितिन पुरी, दविन्दर सैनी, अनुदीप बजाज, विकास शर्मा, अंकुर सहगल, संजीव आहूजा, कमल सहगल, मनप्रीत गाबा, संजीव अरोड़ा, बोबी रत्न आदि के नेतृत्व में वारियर गरुप्पज़ की प्रबंधक समिति की तरफ से गणमान्य का स्वागत किया गया।

“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें