Prabhat Times
मुंबई। कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री और बिग बॉस कन्नड़ की पूर्व कंटेस्टेंट जयश्री रमैया (Jayashree Ramaiah) आज अपने घर में मृत पाई गईं. बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर उनका शव फांसी पर लटका हुआ मिला. जयश्री रमैया पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं.
बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के संध्या किरण आश्रम में उनका इलाज चल रहा था. जयश्री रमैया बिग बॉस सीजन 3 की प्रतियोगी थीं. जयश्री के इस तरह दुनिया से जाने के बाद कन्नड़ फिल्म उद्योग में शोक की लहर है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जयश्री रमैया (Jayashree Ramaiah) ने जब अपने परिवार और दोस्तों के फोन कॉल्स और मैसेज के जवाब नहीं दिए तो उनके दोस्तों ने आश्रम में संपर्क किया. जब आश्रम अथॉरिटी ने देखा तो पाया जयश्री का शव पंखे से लटका हुआ है, जिसके बाद आश्रम अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना दी.
बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से काम नहीं मिलने की वजह से जयश्री रमैया काफी परेशान थीं, जिसका जिक्र उन्होंने कई बार अपने दोस्तों से भी किया था.
पिछले साल जयश्री रमैया ने फेसबुक पोस्ट के जरिए डिप्रेशन की जानकारी दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लाइव सेशन किया था, जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. इतना ही उन्होंने यह तक कह दिया कि वो डिप्रेशन से फाइट नहीं कर सकती और उन्हें इच्छा-मृत्यु चाहिए.
पिछले साल उन्होंने एक लाइव सेशन में कहा था कि मैं आर्थिक रूप से मजबूत हूं, लेकिन डिप्रेश्ड हूं. मैं बहुत सारे पर्सनल मुद्दों से गुजर रहा हूं. मुझे बचपन से ही धोखा दिया गया है और इसे दूर करने में असमर्थ हूं. एक्ट्रेस ने अपने हाल ही के फेसबुक पोस्ट पर भी खुल कर बात की, जिसकी वजह से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे.
जयश्री ने सभी से अनुरोध किया कि वह उनके बारे में बात करना बंद कर दें. जयश्री ने अपने लाइव सेशन को यह कहते हुए खत्म कर दिया, ‘मैं एक हारी हुई महिला हूं, जिसे इच्छा-मृत्यु की आवश्यकता है. अभी मैं केवल यही उम्मीद कर रही हूं. मैं एक अच्छी लड़की नहीं हूं. प्लीज, प्लीज, प्लीज मुझे इच्छा मृत्यु दें.’
ये भी पढ़ें
- अस्पतालों में इन लोगों का ईलाज होगा Free, सरकार की बड़ी योजना
- Lockdown में 10 लोगों ने कमाया इतना पैसा कि फ्री लग सकती है हर किसी को Corona Vaccine!
- लुधियाना के DCP राजेन्द्र सिंह चीमा का निधन
- किसान आंदोलन के बीच नई परेशानी में मोदी सरकार, शुरू हो सकता है एक और आंदोलन!
- Tractor Rally में गड़बड़ी की आशंका, पाकिस्तान कर रहा है ये काम
- MP रवनीत बिट्टू के बाद सिंघू बार्डर पर पंजाब के MLA की पगड़ी उतरी
- पंजाब के इस पुलिस अधिकारी के बेटे ने मचाई Music Industry में सनसनी
- पंजाब के इस MP के साथ सिंघू बार्डर पर धक्कामुक्की, तोड़े कार के शीशे
- White House के गेट पर ही खड़े रह गए Joe Biden, जाते जाते ट्रंप कर गए ये खेल
- किसानों की Tractor Rally को लेकर दिल्ली पुलिस का बड़ा फैसला
- हवाई सफर करना है तो साथ रखना होगा एक और Passport!
- उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए Jio ने दी ये बड़ी ऑफर
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान