Prabhat Times
मुंबई। एक्टर विवेक (Actor Vivek) का चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया है. वह 59 साल के थे. विवेक को 16 अप्रैल को हार्ट अटैक आने के बाद चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें डॉक्टर्स से ECMO ट्रीटमेंट मिल रहा था. वह ICU में डॉक्टर्स की निगरानी में थे.
हालांकि आज सुबह 4.45 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. मालूम हो कि विवेक ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज भी लिया था, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से मुलाकात की थी और उन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाने की जरूरत के बारे में बताया था.
गुरुवार को लगवाई थी कोरोना वैक्सीन
15 अप्रैल को विवेक ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. विवेक अपने दोस्त के साथ Omandurar सरकारी अस्पताल में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए गए थे. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की, जहां उन्होंने बताया था कि कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए उन्होंने प्राइवेट अस्पताल की जगह सरकारी अस्पताल क्यों चुना.
विवेक ने क्या कहा?
बीमार होने से पहले विवेक ने कहा था कि सरकारी अस्पताल तक लोगों की पहुंच ज्यादा है. उन्होंने कहा था, ”मैं आपको बताना चाहता हूं कि कोविड वैक्सीन सेफ है. हम ये ना सोचें कि अगर हम कोविड वैक्सीन लगा लेंगे तो हम बीमार नहीं पड़ेंगे. ध्यान तो हमें फिर भी रखना पड़ेगा. वैक्सीन इस बात के लिए हमें बस निश्चिंत कर सकती है कि इसे लगाने के बाद खतरा पहले से बहुत कम हो जाएगा.’
पद्मश्री विजेता रहे थे विवेक
तमिल सिनेमा में काम करने वाले विवेक एक्टर के साथ-साथ कॉमेडियन भी थे. उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, अजित, विजय, माधवन और विक्रम संग काम किया था. माधवन की फिल्म रन उनके लिए सबसे बड़ा ब्रेक साबित हुई थी. सिनेमा में उनके योगदान के लिए सरकार ने उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा था.
ये भी पढ़ें
- DGP कोरोना पॉज़िटिव, लगवा चुके थे वैक्सीन की दोनो डोज़
- सरकार सख्त!मास्क नहीं पहना तो होगा इतने हज़ार तक जुर्माना
- IPS कुंवर विजय प्रताप का बड़ा ब्यान! …इस बात पर राज़ी हैं कैप्टन अमरिंदर
- Weekend Lockdown पर चंडीगढ़ प्रशासन ने लिया ये फैसला
- जालंधर में इस बड़ी फैक्टरी में भीषण आग, सामने आई ये वजह
- Night Curfew में बड़ी वारदात!, जालंधर के इस बड़े School की पूर्व प्रिंसीपल के घर लाखों की चोरी
- देश में बेकाबू कोरोना, फिर सामने आये इतने लाख से ज्यादा संक्रमित
- Canada सरकार का बड़ा ऐलान, इतने हज़ार छात्रों, श्रमिकों को दी जाएगी PR
- Corona Blast से दहला मोहाली, पंजाब में 24 घण्टे में 4 हज़ार से ज्यादा नए केस
- पंजाब में Weekend Curfew पर सरकार ने लिया ये फैसला, सख्ती बढ़ाने के निर्देश
- पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा प्रोमोट होंगे इन कक्षाओं के छात्र
- कारोबारियों के लिए Alert! इस दिन बंद रहेगी RTGS सुविधा