Prabhat Times
कोलकाता। (actor and model bidisha de mazumdar was found dead) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से बड़ी खबर आ रही है। बंगाली एक्टर और माडल विदिशा डे मजूमदार की मौत हो गई है। उनका शव उनके आवास पर मिला है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बंगाली एक्टर बिदिशा के बारे में बताया जा रहा है कि वह फ्लैट में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती थी। अभी तक मौके से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिली है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिदिशा डी मजूमदार का शव बुधवार शाम नगर बाजार में उनके अपार्टमेंट में लटका पाया गया, जब पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा।
उन्होंने कहा कि शव के पास एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि करियर के अवसरों की कमी के कारण वह चरम कदम उठा रही थी, उन्होंने कहा, लिखावट विशेषज्ञ पत्र की जांच करेंगे।
फ्लैट से मिला सुसाइड नोट
पुलिस से मिली के मुताबिक बिदिशा का एक बायफ्रेंड है, जिसका नाम अनुभव बेरा है। बिदिशा के दोस्तों ने दावा किया कि वह कथित तौर पर रिश्ते में नाखुश थी और वह अवसाद में थी।
अभिनेत्री के फ्लैट से एक सुसाइड नोट मिला है और आगे की जांच जारी है। साल 2021 में बिदिशा डे मजूमदार ने अनिर्बेड चट्टोपाध्याय की लघु फिल्म भार- द क्लाउन से अपनी शुरुआत की। मशहूर अभिनेता देबराज मुखर्जी ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।
बताते चलें कि पिछले दिनों चर्चित बांग्ला टीवी अभिनेत्री पल्लवी डे (25) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। कोलकाता के गरफा इलाके में स्थित फ्लैट में फंदे से लटकती हालत में पल्लवी का शव बरामद हुआ था।
पल्लवी अपने लिव-इन-पार्टनर के साथ उस फ्लैट में रह रही थीं। उसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था।
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि पल्लवी की अपने लिव-इन-पार्टनर के साथ किसी बात पर बहस हुई थी। पल्लवी जनप्रिय टीवी धारावाहिक ‘मोन माने ना’ की मुख्य अभिनेत्री थी।
उन्होंने दो दिन पहले आखिरी बार इसकी शूटिंग की थी। पता चला है कि मौत से 18 घंटे पहले उन्होंने अपने लिव-इन पार्टनर के साथ वीकेंड में साथ बिताए पलों की कुछ तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की थी।
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- पंजाब के CM Bhagwant Mann ने मंत्रियों को दी ये चेतावनी
- Mobile World में GST रेड से हुए बड़े खुलासे, ऐसे होता है GST चोरी
- कमिश्नरेट जालंधर के EOW विंग में विजीलैंस की रेड, पकड़ा गया ये भ्रष्ट थानेदार
- गर्मी से मिलेगी राहत! देश में इस दिन दस्तक देगा मानसून
- सरकार देगी आम आदमी को मंहगाई से राहत, सस्ता होगा ये सब
- बड़ी खबर! Texas के School में फायरिंग, 18 छात्रों समेत 21 की मौत
- IPS अधिकारियों की सिनियोरिटी लिस्ट में बड़ा फेरबदल, जल्द DIG प्रोमोट होंगे ये अधिकारी
- कमिश्नरेट जालंधर में वापस लौटे अनुभवी अधिकारी DCP जगमोहन सिंह
- एक्शन में CM Bhagwant Mann, कुर्सी छिनते ही Vijay Singla अरेस्ट
- अब WhatsApp पर डाउनलोड कर सकेंगे DL, PAN