Prabhat Times
नई दिल्ली। (Coronavirus Pandemic) देव उठावनी एकादशी के बाद से शादियों का सीजन शुरू हो जाता है. भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां शादियां भी त्योहार की तरह होती हैं.
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के मद्देनजर सरकार ने शादियों में कई प्रतिबंध लगाए हैं.
गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह (Marriage Ceremony) में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे.
राज्य सरकारें मेहमानों की संख्या को अपने हिसाब से 100 या इससे और कम भी कर सकती हैं.
दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण शादी में आने वाले मेहमानों की संख्या 50 कर रखी है.
इनमें मेहमानों के अलावा फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर भी शामिल हैं. केवल केटरिंग वालों को 100 में नहीं गिना जाएगा.
शादियों में मेहमानों की संख्या पर नजर रखने के लिए अलग-अलग शहरों में टीमें तैयार की गई हैं.
शादी में 100 लोगों से अधिक व्यक्ति पाए गए तो, आयोजनकर्ता पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा.
इसके साथ ही महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने, मानव जीवन को संकट में डालने के तहत एफआईआर दर्ज कर मुकदमा चलाया जाएगा.
इस संबंध में सभी मजिस्ट्रेट और क्षेत्र के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
मेरठ में दर्ज हुई पहली एफआईआर
उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी समारोह के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस (Covid-19 Guidelines) का पालन न करना, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाना परिवारवालों को भारी पड़ गया.
यहां दूल्हा-दुल्हन के पिता के साथ ही गेस्ट हाउस के मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
एएसपी ईरज राजा का कहना है कि शादी समारोह के दौरान बैंड वगैरह मिलाकर 100 से अधिक संख्या नहीं होनी चाहिए, लेकिन यहां तीन 300 से 350 लोग पाए गए. लिहाज़ा ये कार्रवाई की गई है.
शादी में शामिल लोगों की संख्या 300 से 350 थी
मेरठ के लालकुर्ती स्थित बैजल भवन में शादी समारोह के दौरान न तो लोगों ने मास्क लगा रखा था और न ही यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था.
यहां सैनेटाइज़र की भी व्यवस्था नहीं की गई थी. शादी में शामिल लोगों की संख्या 300 से 350 थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे कार्यक्रम की वीडियो बनाई और अफसरों को सूचना दी. इसी सूचना और वीडियो के आधार पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शादी समारोह में मानने होंगे ये नियम:-
- >>समारोह स्थल पर 100 से अधिक लोग नहीं हो सकेंगे.
- >>गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग से आने वाले का तापमान नापना होगा, 100 से अधिक तापमान वाले को एंट्री नहीं दी जाए.
- >>गेट पर सैनेटाइजर व हैंडवॉश की व्यवस्था करनी होगी.
- >>समारोह स्थल व कुर्सियों को सैनेटाइज करवाना होगा.
- >>पूरे समारोह की वीडियोग्राफी करवानी होगी.
- >>समारोह स्थल पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
- >>समारोह स्थल पर कम से कम 200 लोगों की जगह होनी चाहिए यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
- >>जरूरत पड़ने पर प्रशासन भी वीडियोग्राफी करा सकता है.
ये भी पढ़ें
- अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन
- आ गई Honda की ये कार, धांसू लुक देखते ही हो जाएंगे दीवाने
- मोहाली, जालंधर, लुधियाना में कोरोना ब्लास्ट, 31 मरे,
- कोविड गाइडलाइंस!,नाईट कर्फ्यु, लॉकडाउन लगाने को लेकर राज्यों के दिए ये अधिकार
- सनसनीखेज!आदमपुर के सैलून में घुसकर युवक के सिर में मारी गोली
- पंजाब में इस दिन से फिर नाईट कर्फ्यू
- 92 लाख के पार हुआ देश में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा
- आपको कब लगेगी कोरोना वैक्सीन, ऐसे बताएगी सरकार!
- Bank Strike! इस दिन बंद रहेंगे ये बैंक, लाखों कर्मचारी होंगे हड़ताल में शामिल
- आठ बार सांसद रहे कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता का निधन
- Google Pay यूजर्स को झटका, फ्री में नहीं कर पाएंगे ये काम
- पंजाब में भी नाज़ुक होते हालात, 22 मरे, इतनी संख्या में आए मरीज़ Positive
- केंद्र सरकार का चीन के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन, ये चीनी ऐप्स बैन
- होशियारपुर के वरिष्ठ एडवोकेट व जूनियर की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा
- लॉकडाउन में भी संपत्ति में इतने अरब डॉलर का इज़ाफा,…और बन गए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स
- TV इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर का निधन
- लुधियाना में सनसनीखेज चौहरा हत्याकांड, पत्नी, बेटा, बहू व पोते की हत्या कर भागा प्रापर्टी डीलर!
- शादी समारोहों में फिर सख्ती, इन राज्यों के लिए जारी नई गाइडलाइंस
- Suzuki ने भारत में लॉन्च की ये जब्रदस्त Bike, इन बाइक्स को देगी टक्कर