Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(Achievers released election manifesto Gymkhana club) जिमखाना क्लब चुनावों का मौसम बीती रात अचानक पूरी तरह बदल गया। मतदान के आखिरी सप्ताह में चुनाव बेहद ही रोमांचक होते नज़र आ रहे हैं।

एक खास वजह ये दिख रही है कि अचानक किंग मेकर नितिन कोहली की ऐंटरी ने सब को चौंका दिया है। जिमखाना क्लब चुनावों में नितिन कोहली की फिर से सक्रियता ने माहौल गर्मा दिया है।

नितिन कोहली की अचानक ऐंटरी से क्लब चुनावों की हवा का रूख बदल गया है। तेजी से एक और चल रही हवा अब थमती नज़र आ रही है।

नितिन कोहली के सामने आने की खुशी अचीवर्स के हर पदाधिकारी और हर समर्थक के चेहरे पर साफ नज़र आ रही है।

नितिन कोहली के साथ आने से अचीवर्स अब स्ट्रांग पोज़िशन में आ गया है। बता दें कि कुछ माह पहले नितिन कोहली द्वारा क्लब चुनावों से दूर रहने का ऐलान किया था।

जिस कारण अचीवर्स ग्रुप पूरी तरह से बिखर गया था। जैसे तैसे अचीवर्स इकट्ठे तो हुए, लेकिन नितिन कोहली की गैर मौजूदगी में उन्हें हर कदम पर खल रही थी।

जिसके चलते अचीवर्स और क्लब के कई वरिष्ठ सदस्यों के कहने पर नितिन कोहली एक बार फिर जिमखाना क्लब चुनावों कि एक्टिव पॉलिटिक्स में आए।

किंग मेकर नितिन कोहली के सामने आने से चुनावों का माहौल बिल्कुल बदलता नज़र आ रहा है।

अचीवर्स ने जारी किया चुनाव मैनिफेस्ट

जिमखाना क्लब चुनावों में आमने सामने चल रहे प्रोग्रेसिव और अचीवर्स द्वारा वोटरों से संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। वोटरों को अपना विज़न बता कर वोट के लिए अपील की जा रही है।इस बीच अचीवर्स ग्रुप ने अपना चुनाव मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। अचीवर्स द्वारा वोटरों को आकर्षित करने के लिए कई चुनावी वायदे किए गए हैं।

मैनिफेस्टो के मुताबिक अगर अचीवर्स चुनाव जीतते हैं तो वेज और नॉन वेज के लिए अलग अलग किचन होगी, साथ में हैंड शेक पॉलिसी, मल्टी यूटिल्टी स्पोर्टस कार्ड सहित कई बड़े बड़े वायदे किए गए हैं।

अचीवर्स ने किए ये वायदे

वार्षिक सदस्यता

चुनावी मैनिफेस्टो में कहा गया है कि वार्षिक सदस्यता नीति में बदलाव किया जाएगा। जिसमें 10+2 से बढ़ाकर 9+3 महीने किया जाएगा।

सदस्यता ट्रांसफर पॉलिीसी

60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्य अपनी सदस्यता परिवार के किसी भी सदस्य जैसे पोते-पोतियों (मातृ एवं माता-पिता), बेटा, बेटी, दामाद, बहू को हस्तांतरित कर सकेंगे।

सदस्यता सरेंडर पॉलिसी

अचीवर्स द्वारा गोल्डन हेंड-शेक पॉलिसी में बड़े बदलाव का दावा किया है। सदस्यता सरेंडर पॉलिसी के तहत सदस्य को वापस की जाने वाली राशि 1 लाख से 2 लाख की जाएगी।

मल्टी-यूटिलिटी स्पोर्ट्स कार्ड

अचीवर्स ने वायदा किया है कि सदस्यों के लिए मल्टी यूटिल्टी स्पोर्टस कार्ड लाया जाएगा। जिसकी कीमत 750 प्रति माह होगी। मल्टी यूटिलिटी कार्ड धारक क्लब की हर एक स्पोर्टस एक्टीविटी एन्जवॉए कर सकेंगे।

वेज रेस्तरां

अचीवर्स का वायदा है कि क्लब में शाकाहारी सदस्यों व परिवारों के लिए प्यौर वेज किचन और रेस्तरां दिया जाएगा।

खानपान एवं नई स्वच्छ रसोई

अचीवर्स ने वायदा किया है कि सर्वोत्तम और नवीनीकृत खानपान सुविधा के साथ एक नई स्वच्छ रसोई प्रदान करेंगे, जो जेब के अनुकूल कीमतों पर जैविक और सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला भोजन प्रदान करने में सक्षम होगी।

स्थल शुल्क

जन्मदिन और वर्षगाँठ जैसे किसी भी पारिवारिक समारोह के लिए किटी हॉल बुकिंग पर कोई स्थान शुल्क नहीं लिया जाएगा।

शराब की कीमतें

शराब की कीमतें कम से कम 15-20% कम होंगी

सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक

एक सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक इंस्टॉलेशन को कार्यान्वित करना, सदस्यों को आरामदायक और तकनीकी रूप से उन्नत वातावरण में चलने के लाभों का आनंद लेने के लिए एक समर्पित स्थान प्रदान करना।

क्लब हाउस

हम अपने युवाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक नया क्लब हाउस शुरू करेंगे।

मतदान का अधिकार

यदि सदस्य मतदान के समय उपलब्ध नहीं है तो उस सदस्य की ओर से उसका जीवनसाथी पात्र होगा

किड्ज़ जोन

किड्स जोन रात 10:30 बजे तक खुला रहेगा ताकि बच्चों के साथ-साथ परिवार भी आनंद ले सके। बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए स्मोकिंग जोन को क्लब परिसर के किसी अन्य क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाएगा

महिला सशक्तिकरण

हम यह सुनिश्चित करेंगे कि विविध और अच्छा कामकाजी माहौल बनाने के लिए कम से कम 20% कर्मचारी महिलाएं होंगी।

सदस्यता कार्ड

हम रुपये की क्रेडिट सीमा 5,000 की जाएगी। आधुनिकता के माहौल में एक वॉलेट कार्ड पेश करेंगे।

प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं

क्लब समय के दौरान प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

————————————————————————

जालंधर में ओलावृष्टि –  देखें वीडियो

—————————————————————————-

वीडियो – संत निरंकारी मिशन ने चलाया सफाई अभियान

————————————————————————

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1