Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। जालंधर में लोहियां-मलसियां मार्ग पर मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में दुबई से लौटकर अपने घर शाहकोट जा रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मृतक युवक की पहचान दीपक शर्मा पुत्र जगजीत राय, निवासी कोटला सूरज मल, शाहकोट के रूप में हुई है। दीपक शर्मा आज ही दुबई से भारत लौटा था और कार से अपने घर जा रहा था।
रास्ते में गांव निहालूवाल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने आ रही स्विफ्ट से टक्कर हो गई। इसके बाद कार एक ट्रक से टकराई और बेकाबू होकर पेड़ से जा भिड़ी।
हादसा इतना भीषण था कि दीपक शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त वंश अरोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जालंधर भेजा गया है। वहीं दूसरे दोस्त साहिल अरोड़ा को मामूली चोटें आई हैं।
दोस्त लेने पहुंचे थे अमृतसर एयरपोर्ट
मृतक के जीजा ने बताया कि अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद दीपक शर्मा ने कहा था कि वह खुद बस से गांव पहुंच जाएगा, लेकिन बाद में उसने शाहकोट में रहने वाले अपने दोस्त वंश अरोड़ा और साहिल अरोड़ा को भारत लौटने की जानकारी दी। इसके बाद दोनों दोस्त आई-20 कार में उसे लेने अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे।
दीपक शर्मा दुबई में ड्राइविंग करता था और भारत लौटने के बाद खुद कार चलाने लगा। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ।
—————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












