Prabhat Times
Hoshiarpur होशियारपुर। पंजाब में सुबह धुंध के बीच होशियारपुर में कार और बस की टक्कर हो गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। 5वां व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ।
उस वक्त हिमाचल से आ रही कार होशियारपुर में लिंक रोड से मेन रोड पर चढ़ रही थी, तभी दसूहा से आ रही पनबस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
बस करीब 200 मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गई। जिसके बाद वह नजदीकी झुग्गियों पर जा चढ़ी। हालांकि वहां कोई नहीं रहता था, जिस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना हरियाणा की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और ट्रैफिक को चालू कराया।
मरने वाले युवक हिमाचल प्रदेश के ऊना के रहने वाले हैं। इनमें ऊना के चलेट गांव के सुखविंदर सिंह, सुशील कुमार, ब्रिज कुमार और अरुण कुमार शामिल हैं। घायल युवक का नाम अमित कुमार है।
मरने वाले चारों अपने भतीजे को विदेश के लिए अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने के लिए जा रहे थे। मौके पर पहुंचे व्यक्ति ने बताया कि भतीजे ने दुबई जाना था। कार में 4 मेरे भाई थे, इन चारों की मौत हो गई।
मरने वालों में एक आर्मी से रिटायर्ड था और ड्राइवरी कर रहा था। बाकी 3 खेतीबाड़ी करते थे।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












