Prabhat Times
शिमला। (accident himachal jeep fell into ditch after slipping on snow) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल चौपाल की तहसील कुपवी में एक जीप बर्फ में फिसलने के बाद गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की जान चली गई है। सोमवार देर शाम यह हादसा उस समय हुआ जब जीप में सवार लोग गुम्मा से नौरा बौरा जा रहे थे। इसी बीच बागी के समीप खलाणी मोर्ड पर बर्फ में फिसलने से गाड़ी करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
देर शाम हुए हादसे के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाव अभियान को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार शाम करीब 6:30 बजे हुआ। बागी के समीप खलाणी मोड़ पर अचानक गाड़ी पर बर्फ पर फिसल गई। इससे वाहन अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खड्ड में जा गिरी।
मृतकों की पहचान प्रिया (5) पुत्री भगतराम, निखिल पुत्र (16) झूशु राम, मुकेश पुत्र सीताराम (26) निवासी ग्राम नौरा कुपवीं और रमा (30) पुत्री किरपाराम निवासी केडग, ग्राम पंचायत बिजमल और रक्षा पत्नी दिलाराम (23) निवासी खद्दर तहसील चौपाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और कुपवी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मृतकों में एक महिला गर्भवती भी शामिल थी।
डीएसपी चौपाल राजकुमार ने हादसे की पुष्टि की है। जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार कुपवी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार बतौर फौरी राहत प्रदान की गई है। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- आप ने जारी की 8वीं सूचि, जालंधर सैंट्रल से ये नेता होंगे आप के उम्मीदवार
- Good News! इस काम में जालंधर पंजाब में नंबर वन
- जालंधर में Covid Restrictions की अफवाहों पर DC सख्त
- PGI में 48 घण्टों में 146 डाक्टर, हैल्थ वर्कर Positive
- Amritsar Airport पर कोरोना ब्लास्ट, इस देश से आए बड़ी संख्या में यात्री पॉजिटिव
- वरिष्ठ IPS अधिकारी Ishwar Singh होंगे Vigilance Bureau पंजाब के नए चीफ
- पंजाब के CM Charanjit Channi ने अब इन लोगों को दी बड़ी राहत
- PM मोदी के ‘थैंक्स’ का पंजाब के CM चन्नी ने दिया ये जवाब
- पंजाब में आज से Night Curfew लागू, School, College बंद
- कोरोना का डर! पंजाब के इस जिला में चौथी क्लास तक School बंद