Prabhat Times
तरनतारन। (Accident Amritsar Bathinda Highway) अमृतसर-बठिंडा हाईवे पर गांव कदगिल के पास भयानक हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार से आ रही दो कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बारे में और विवरण जुटाया जा रहा है। रविवार शाम साढ़े 4 बजे जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित गांव कदगिल के पास वरना कार और वेन्यू कार के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में वरना कार में सवार पांच युवाओं में से चार युवाओं की मौत हो गई। जबकि पांचवे युवक के अलावा वेन्यू कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। मरने वालों में डीडीपीओ हरनंदन सिंह का लड़का जसदीप सिंह के अलावा रंजीत सिंह राणा, बचित्तर सिंह, गगनदीप सिंह (सभी निवासी गांव वराणा) शामिल हैं।
पांचवे गंभीर घायल अर्शदीप सिंह के अलावा वेन्यू कार में सवार दो लोगों को अमृतसर के निजी अस्पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि वेन्यू कार हरिके पत्तन से अमृतसर की तरफ जा रही थी जबकि अमृतसर की तरफ से वरना कार पर सवार पांचों युवक अपने गांव वराणा लौट रहे थे। शाम साढ़े चार बजे के करीब जम्मू-कश्मीर राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित गांव कदगिल के पास जब वरना कार अपनी साइड पर जा रही थी तो हरिके पत्तन की ओर से बेकाबू होकर वेन्यू कार डिवाइडर को पार करती हुई वरना कार से टकरा गई। थाना सदर के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह, ड्यूटी अधिकारी एएसआइ मुख्तार सिंह मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को अमृतसर के निजी अस्पताल भेज दिया गया। मरने वाले चारों युवाओं के शवों को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है, जहां पर सोमवार को पोस्टमार्टम होगा।
ये भी पढ़ें
- भारत में इस कंपनी की Vaccine को भी मंजूरी, अब एक ही डोज़ काफी
- बड़ी वारदात! पंजाब के इस शहर में चली गोलियां, शिअद नेता की हत्या
- बड़ी वारदात! जालंधर में जिम मैनेजर से Gun Point पर लूट
- स्कूल में छात्रों की सेहत को लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा आदेश
- त्यौहारी सीजन में कोरोना को लेकर केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट
- फिर दुविधा में कैप्टन अमरिंदर सिंह, अब इस ‘राज़दार’ ने छोड़ा साथ
- हॉकी टीम ने जीता ओलंपिक मेडल, पंजाब के खिलाड़ियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान
- बड़ी खबर! मुश्किल में फंसे Bollywood के ये मशहूर सिंगर
- सुखबीर बादल का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही इतने यूनिट बिजली मुफ्त
- हिमाचल प्रदेश में फिर Landslide, ये रास्ता हुआ बंद, देखें Video
- एक अगस्त से बदल जाएंगे बैंकों से जुड़े ये नियम