Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (aap punjab lok sabha election contest alone india alliance) I.N.D.I.A. को पंजाब में भी बड़ा झटका लगने वाला है।

खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस पंजाब में अलग-अलग चुनावी मैदान में उतरेंगे।

इसके लिए आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने गत दिनों दिल्ली में हुई मीटिंग में हरी झंडी दे दी है।

इस मीटिंग संदीप पाठक, सीएम भगवंत मान समेत कई सीनियर नेता मौजूद रहे।

13 लोकसभा सीटों के लिए 39 नेताओं के नाम शॉर्ट लिस्ट भी किए गए हैं।

हालांकि जालंधर सीट से मौजूदा सांसद सुशील रिंकू ही उम्मीदवार रहेंगे।

जल्द ही इस बारे में आधिकारिक घोषणा होगी। इस बात को I.N.D.I.A की मीटिंग में आप द्वारा रखा जाएगा।

हालांकि, सीएम भगवंत मान पहले से ही अलग चुनाव लड़ने के संकेत दे रहे हैं।

वह अपने हर प्रोग्राम में एक महीने से पंजाब में 13-0 से जीतने के दावे कर रहे हैं।

उम्मीदवार घोषित करने से पहले सर्वे

सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने प्रत्येक सीट से कैंडिडेट के 3 विकल्प चुने हैं।

अब इन उम्मीदवारों को लेकर पार्टी अपना सर्वे करवाएगी। साथ ही जो उम्मीदवार लोगों की पसंद हैं, उन्हें टिकट दी जाएगी।

सूत्रों से पता चला है कि राज्य सरकार कुछ मंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संसदीय चुनाव लड़ने के लिए कह सकती है। साथ ही युवाओं और महिलाओं को चुनाव में महत्व दिया जाएगा।

अलग राह की ये है वजह

लोकसभा चुनाव में एक साथ न उतरने के पीछे कई वजह हैं। क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब में निकाय और पंचायत चुनाव भी होने तय हैं।

अगर, यह दोनों दल इकट्‌ठे चुनावी मैदान में जाते हैं, तो उसका असर उन पर पड़ सकता है।

यह बात दोनों दलों को पता है। क्योंकि आप जहां पंजाब में सत्ता में है तो कांग्रेस विपक्षी दल है।

अगर यह दोनों इकट्‌ठे हो जाते हैं तो विपक्षी दल इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएंगे।

ऐसे में दोनों दल किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहते हैं।

आप की भी दिल्ली में चुनाव को लेकर एक मीटिंग गत दिनों हो चुकी है।

——————————————————————————–

Video

श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित

जालंधर में हुए एनकाउंटर का वीडियो

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1