Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (aap government partnering with dfb to boost football-in schools) पंजाब में अब स्कूल स्तर पर फुटबॉल खिलाड़ी तैयार करने की तैयारी राज्य सरकार ने कर ली है।

इसके लिए सरकार आने वाले दिनों में DFB (जर्मनी के आधिकारिक फुटबॉल बोर्ड) के साथ साझेदारी कर सकती है।

इसी के मद्देनजर, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस जर्मनी गए हैं। जहां वे कुछ दिन रुककर सभी स्थितियों का जायजा लेंगे।

इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे संबंधित पोस्ट करके यह जानकारी साझा की है।

तकनीकी विश्वविद्यालयों का भी करेंगे दौरा

गुरुवार को शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई पोस्ट में लिखा कि मैं अगले तीन दिनों तक जर्मनी में रहूंगा।

मैं हमारे स्कूलों में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए DFB (जर्मनी के आधिकारिक फुटबॉल बोर्ड) के साथ साझेदारी करने के लिए उत्सुक हूं।

मैं पंजाब में कौशल बढ़ाने के अवसरों का पता लगाने के लिए तकनीकी विश्वविद्यालयों का भी दौरा करूंगा।

खेल नर्सरी के लिए कोच की भर्ती अंतिम चरण में

सरकार का ध्यान अब खेलों पर है। पिछले साल के अंत में पंजाब की खेल नीति जारी की गई थी।

इसमें खिलाड़ियों को कई सुविधाएं देने का वादा किया गया था।

अब सरकार पंजाब भर में 250 खेल नर्सरियां खोलने जा रही है।

इसके लिए रखे जाने वाले कोचों के फिजिकल फिटनेस ट्रायल चल रहे हैं।

उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक खेल नर्सरी भी शुरू हो जाएगी।

सरकार को उम्मीद है कि इससे नशे की लत में फंसे युवाओं का ध्यान खेलों की ओर जाएगा।

याद रहे कि इससे पहले पंजाब के स्कूलों के प्रिंसिपलों को सिंगापुर से ट्रेनिंग दिलवाई गई थी।

 

——————————————————–

धमाकेदार जीत के पश्चात जश्न – विधायक रमन अरोड़ा ने बजाया ढोल, नाचे गाए सभी आप नेता और वर्कर, देखें वीडियो

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/videos/-prabhat-times-videos-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A4%B0-%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%9C%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%95-%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%A2%E0%A5%8B%E0%A4%B2-%E0%A4%96%E0%A5%82%E0%A4%AC-%E0%A4%A8/831303778964477/?mibextid=qi2Omg&rdid=UvjBvsxEeUzFfUYC

———————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1