Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली(aap congress arvind-kejriwal meets mallikarjun kharge and rahul gandhi) लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच सीट शेयरिंग पर बात फाइनल होती दिख रही है।

दोनों दलों में दो दौर की बातचीत के बाद अब अध्यक्षों की मुलाकात हुई है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने पहुंचे।

खरगे के अलावा इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए। केजरीवाल और खरगे की मुलाकात बेहद गर्मजोशी भरे माहौल में हुई।

लाल-पीले फूलों के गुलदस्ते के साथ पहुंचे केजरीवाल के चेहरे पर मुस्कुराहट को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि डील लगभग फाइनल हो चुकी है।

बैठक में केजरीवाल के साथ मौजूद रहे राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने तस्वीरों को साझा करते हुए द्विटर पर लिखा, ‘यूनाईट वी स्टैंड’।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि दोनों दलों के नेताओं के बीच मोटे तौर पर सहमति बन जाने के बाद अध्यक्षों की मुलाकात हुई है।

सूत्रों की मानें तो दोनों दलों के बीच पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों पर सहमति बन गई है।

बताया जा रहा है कि पंजाब में आप और कांग्रेस अलग-अलग लड़ेंगे, लेकिन दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मिलकर मुकाबला किया जाएगा।

आधिकारिक रूप से सीट शेयरिंग पर अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में 4-3 फॉर्मूले पर बात बनी है।

विधानसभा में प्रचंड बहुमत रखने वाली ‘आप’ 4 सीटों पर लड़ सकती है तो कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं। दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 2014 और 2019 में भाजपा ने ही कब्जा जमाया था।

आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से दिल्ली-पंजाब के अलावा हरियाणा, गोवा और गुजरात में सीटें मांगी थीं।

सूत्रों के मुताबिक गुजरात विधानसभा में पांच सीटें जीतने वाली ‘आप’ को कांग्रेस भरूच सीट देने को तैयार है, जहां से पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने चैतर वसावा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

हालांकि, गोवा और हरियाणा में कांग्रेस कोई सीट देगी या नहीं, यह अभी साफ नहीं है।

‘आप’ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर दूसरे दौर की चर्चा के बाद कहा था कि ‘बहुत अच्छा तालमेल’ है।

सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए गठित कांग्रेस की समिति के सदस्य खुर्शीद ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के आवास पर ‘आप’ नेता राघव चड्डा, आतिशी, संदीप पाठक और सौरव भारद्वाज से बातचीत की थी।

पिछले काफी समय से मिलना चाह रहे थे केजरीवाल 

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली अमेंडमेंट बिल जब संसद में लाया जा रहा था तभी से अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने का समय मांग रहे थे।

लेकिन तब समय नहीं मिला। इसके बाद इंडिया गठबंधन की पटना में हुए पहली बैठक में भी राहुल गांधी ने केजरीवाल के साथ मीटिंग से साफ इंकार कर दिया था। जिसके बाद आज शनिवार को यह मीटिंग संभव हो पाई है।

शुक्रवार की मीटिंग को राघव चड्डा ने बताया था सकारात्मक

इससे पहले कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को साथ में बैठक की. इस मीटिंग में AAP की तरफ से 4 नेता पहुंचे.

इनमें आम आदमी पार्टी की तरफ से राघव चड्ढा, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी शामिल रहे.

शुक्रवार शाम को जब बैठक खत्म हुई तो आप नेता राघव चड्ढा ने मीटिंग को सकारात्मक बताया है.

वहीं, कांग्रेस की ओर से मीटिंग में शामिल हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, कि हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

दोनों ही दलों के नेताओं ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है, उसमें उन्होंने इस मीटिंग को सकारात्मक ही बताया है.

आप नेता राघव चड्ढा ने अपने बयान में कहा कि, ‘आज हुई मुलाकात काफी सकारात्मक रही. हर राज्य पर हम टिप्पणी नहीं कर सकते. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल कल इंडिया ब्लॉक की वर्चुअल बैठक में भाग लेंगे.

दूसरी ओर कांग्रेस से इस बैठक में मौजूद रहे सलमान खुर्शीद ने कहा कि, हमें आज मीटिंग में एक बढ़िया केमिस्ट्री देखनी को मिली है, हम निर्णय की ओर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

8 जनवरी को भी हुई थी बैठक

वहीं, इस मीटिंग से पहले AAP से जुड़े सूत्रों का कहना था कि आज की बैठक में भी दिल्ली, गोवा, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के लिए सीट शेयरिंग पर ज्यादा फोकस रहेगा.

बता दें कि इससे पहले 8 जनवरी को भी आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो चुकी है.

मीटिंग में कांग्रेस और AAP दोनों ने अपनी मांगों और प्रस्ताव संबंधित दस्तावेज साझा किए थे.

सूत्रों के मुताबिक बैठक सकारात्मक मानी गई थी. दोनों पार्टियों ने उन रणनीतियों और सीटों की संख्या के बारे में चर्चा की थी, जिन पर वे अलग-अलग राज्यों में चुनाव लड़ना चाहती हैं.

लोकसभा की तैयारी के लिए गोवा जाएंगे केजरीवाल

एक तरफ दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के लिए सीट बंटवारे के लिए बैठक हुई तो वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अरविंद केजरीवाल के गोवा दौरे का ऐलान किया है.

AAP संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का गोवा दौरा पर जा रहे हैं. सीएम 18, 19 और 20 जनवरी को गोवा में रहेंगे.

उनका यह दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र तैयारियों से जुड़ा होगा. वे वहां, गोवा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

इससे पहले 11 और 12 जनवरी के लिए सीएम का गोवा दौरा प्रस्तावित था.

पिछला प्रस्तावित दौरा गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों से जुड़ी मीटिंग के कारण कैंसल हो गया था.

——————————————————————————————

जालंधर- अमृतसर हाईवे पर कार बाजार में लगी आग, देखें वीडियो

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1