Prabhat Times

जालंधर। (aam admi party jalandhar lok sabha by poll) आम आदमी पार्टी की ओर से जालंधर उपचुनाव को लेकर हल्के की बशीरपुरा में आयोजित जनसभा में ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट सहित कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, विधायक रमन अरोड़ा व गुरदेव सिंह संधू ने शिरकत की।

‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक पुरानी और परंपरागत पार्टियों की पिछली सरकारों ने पंजाब को केवल लूटने का काम किया है, जिससे पंजाब की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है।

उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकारों ने अपने घर भरने के अलावा सूबे के लिए कुछ नहीं किया।

उन्होंने आगे कहा कि सूबे में जनता ने ‘आप’ की सरकार बनाई है, सूबे की कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद ‘आप’ की भगवंत मान सरकार द्वारा नई नई नीतियों को लागू किया जा रहा है, जिसके तहत भ्रष्टाचार पर कार्रवाई, बिजली की बिल ज़ीरो, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य नई नई नीतियें लागू की जा रही हैं।

‘आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने जालंधर उपचुनाव को लेकर हलके के लोगों से अपनी वोट का उपयोग करने की अपील की, क्योंकि लोकतंत्र में अपनी वोट पर सबका अधिकार है और वोट ही ही सबकी ताकत है।

उन्होंने जालंधर उपचुनाव की लिए ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब को केवल ‘आप’ की सरकार ही खुशहाल बना सकती है।

‘आप’ की नीतियों और पंजाब की भगवंत मान सरकार के कामों से प्रभावित होकर जनसभा के दौरान 100 से अधिक लोग आप में शामिल हो गए।

पार्टी में शामिल होने वालों में मनीष शर्मा, चरणजीत सिंह, मोहित पंडित, पंकज कुमार, बलविंदर सिंह कमल शर्मा, पंकज शर्मा, विशाल अरोड़ा, तजिंदर सिंह सहित महिला सपना शर्मा, रीता शर्मा, अमनदीप कौर, भूपिंदर कौर, रेखा रानी, ​​अनीता शामिल हैं.

बड़ी संख्या में रानी, ​​कुलविंदर कौर, अंजन शर्मा, बलवीर कौर, सुमन रानी, ​​मौनिका, नगमा, रीना रानी, ​​निशु, ममता, पूनम, निधि, रेखा विज, बीना शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

पार्टी में शामिल होने वालों ने जलंधर उपचुनाव के लिए ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जीत दर्ज करवाने का दावा किया।

 

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1