Prabhat Times 

Katra कटड़ा। (vaishno devi yatra suspended due to bad weather) जम्मू कश्मीर में खराब मौसम के चलते माता वैष्णो देवी की यात्रा रोक दी गई है. जम्मू के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.

सोमवार देर रात से हो रही भारी और लगातार बारिश के बाद माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर की तीर्थयात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई.

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक तेज बारिश के बाद सबसे पहले हिमकोटि रूट बंद किया गया.

मौसम में सुधार न होने पर बोर्ड ने पूरी यात्रा को कुछ घंटों के लिए स्थगित करने का फैसला लिया.

श्राइन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा, “श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. स्थिति सामान्य होने पर वैष्णो देवी की यात्रा फिर से शुरू की जाएगी.”

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है. साथ ही श्राइन बोर्ड के आधिकारिक माध्यमों से जारी अपडेट का पालन करने का आग्रह किया है.

किन-किन इलाकों में बाढ़ का खतरा?

वहीं, भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने के कारण रावी नदी पर बने रंजीत सागर बांध के सभी द्वार खोल दिए गए हैं.

डोडा, जम्मू, कठुआ, किश्तवाड़, सांबा और उधमपुर जिलों में 27 अगस्त सुबह 5:30 बजे तक मध्यम से तेज़ बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

निचले इलाके जलमग्न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों को सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई है. इमरजेंसी की स्थिति में 112 डायल करने की बात कही गई है.

जम्मू में कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग की ओर से जम्मू क्षेत्र के लिए मंगलवार (26 अगस्त) को रेड वार्निंग जारी की गई है. कुछ जगहों पर बेहद भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

सुबह 08:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे के बीच जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है.

अकेले जम्मू में 93 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, सांबा में 136 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि कठुआ के बुर्मल में 97.5 मिमी, रियासी में 84 मिमी और भद्रवाह में 92 मिमी बारिश दर्ज की गई.

जम्मू में कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग की ओर से जम्मू क्षेत्र के लिए मंगलवार (26 अगस्त) को अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जगहों पर बेहद अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है.

सुबह 08:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे के बीच जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है.

अकेले जम्मू में 93 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, सांबा में 136 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि कठुआ के बुर्मल में 97.5 मिमी, रियासी में 84 मिमी और भद्रवाह में 92 मिमी बारिश दर्ज की गई.

कई नदियां उफान पर

केंद्र शासित प्रदेश में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है.

चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे आसपास के इलाके के लोगों के लिए चिंता बढ़ गई है.

प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इन जगहों पर एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel