Prabhat Times
Fatehgarh Sahib फतेहगढ़ साहिब। गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद में रेलवे लाइन पर एक जोरदार धमाका हुआ है।
इस घटना में एक मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उसके पायलट को चोटें आई हैं। सूत्रों के अनुसार, यह धमाका बेहद खतरनाक था। इसमें आरडीएक्स का इस्तेमाल होने का शक जताया जा रहा है।
यह घटना शुक्रवार रात 9 बजकर 50 मिनट पर उस समय हुई, जब लुधियाना की तरफ जा रही एक मालगाड़ी नई बिछाई गई रेल लाइन से गुजर रही थी।
यह नई रेलवे लाइन विशेष रूप से मालगाड़ियों के संचालन के लिए ही बनाई गई है, जिसे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) कहा जाता है।
मालगाड़ी का इंजन जैसे ही खानपुर फाटकों के पास पहुंचा, अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि रेलवे लाइन का लगभग 12 फीट हिस्सा पूरी तरह से टूट गया।
रेलवे ट्रैक और उसमें लगे स्लीपर के टुकड़े हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रात में ही रेलवे की टीमें मौके पर पहुंची और ट्रैक को दुरुस्त किया।
शनिवार सुबह रोपड़ रेंज के डीआईजी नानक सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इनपुट के हिसाब से नाकेबंदी की जा रही है।
अभी इसे आतंकी हमला करना मुश्किल होगा। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा, फिलहाल इसे एक क्रिमिनल एक्टिविटी माना जा सकता है।
उधर, घटना के बाद पंजाब के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने अभियान चलाकर संदिग्धों की तलाश ली। वहीं, दोपहर बाद ट्रैक को भी मालगाड़ियों के लिए सुचारु कर दिया था।
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर खानपुर के पास हुआ हादसा यह हादसा शुक्रवार रात 9:50 बजे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर हुआ है।
बता दें कि कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) के तहत भारत में 3,306 किमी से अधिक के दो मुख्य गलियारे (पूर्वी और पश्चिमी) विकसित किए जा रहे हैं।
यह योजना माल ढुलाई के लिए विशेष पटरियां बनाकर भारतीय रेलवे पर भीड़भाड़ कम करने और तेज गति से माल परिवहन के लिए तैयार की जा रही है। पूर्वी और पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का 90% काम पूरा हो चुका है।
इस कॉरिडोर के दो हिस्से है, जिनमें एक पूर्वी कॉरिडोर है, जो लुधियाना (पंजाब) से दानकुनी (पश्चिम बंगाल) तक जाता है। दूसरा पश्चिमी कॉरिडोर (WDFC), जो दादरी (यूपी) से जवाहरलाल नेहरू पोर्ट (मुंबई) तक जाता है। रेलवे का कहना है कि 70% से अधिक मालगाड़ियां इन गलियारों पर स्थानांतरित की जाएंगी।
धमाके साथ इंजन क्षतिग्रस्त हुआ, लोको पायलट घायल जैसे मालगाड़ी जैसे ही सरहिंद और मंडी गोबिंदगढ़ स्टेशन के बीच खानपुर एरिया में पहुंची, अचानक तेज धमाका हुआ।
धमाके के साथ इंजन क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि लोको पायलट भी घायल हो गया। लोको पायलट ने हादसा देख तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका।
इसके बाद गार्ड ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। बताया गया कि इंजन के शीशे टूटे हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस को मौके से कुछ तारें और अन्य सामान भी मिला है।
जीआरपी की फॉरेंसिंक टीम रात को ही मौके पर पहुंची थी। उन्होंने मौके से सामान कब्जे में ले लिया।
शनिवार की सुबह रोपड़ रेंज के डीआईजी नानक सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।
जिला फतेहगढ़ साहिब की पुलिस की मिले मैसेज में कहा गया है कि मालगाड़ी के पायल अनिल शर्मा को मामूली चोटें आई थी, वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
रेलवे लाइन पर हुए धमाके के बारे में डीआईजी ने बताई 2 बातें…
रेलवे लाइन पर माइनर ब्लास्ट हुआ : डीआईजी रोपड़ रेंज नानक सिंह ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन पर माइनर ब्लास्ट हुआ है।
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने मुस्तैदी के साथ काम किया।
रात को अलग अलग टीमें मौके पर पहुंची। इंटर एजेंसी कोआर्डिनेशन भी चल रही है।
बाकी एजेंसियों के साथ भी बात चल रही है। इसको साइंटिफिक तरीके से चेक कर रहे हैं, जो भी लोग इसमें शामिल होंगे या इसके पीछे हैं जरूर पकड़े जाएंगे।
धमाके में कोई प्रॉपर्टी लॉस नहीं हुआ : डीआईजी ने कहा कि इसमें कोई प्रॉपर्टी लॉस नहीं हुआ और न ही कोई जानी नुकसान हुआ है। ड्राइवर को माइनर इंजरी है। उसके फेस पर माइनर कट है। गाड़ी में मेजर नुकसान नहीं है।
ट्रैक पर भी कोई मेजर नुकसान नहीं हुआ। जल्दी ही ट्रैक शुरू कर देंगे। इनपुट के हिसाब से नाकेबंदी की जा रही है।
अभी इसे आतंकी हमला करना मुश्किल होगा। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा, फिलहाल यह एक क्रिमिनल एक्टिविटी माना जा सकता है।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












