Prabhat Times
Paris पेरिस। (paris olympics india hockey team reaches semifinals) भारतीय मेंस हॉकी टीम लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
रविवार को एक बेहद रोमांचक क्वार्टर फाइनल में चमत्कार करते हुए कप्तान हरमनप्रीत सिंह की टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूट आउट में 4-2 से हराया।
अब भारत का मुकाबला छह अगस्त को जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच मैच के विनर से होगा।
आधे से ज्यादा मैच अपने मुख्य डिफेंडर अमित रोहिदास के बिना खेलने के बावजूद भारत की ये जीत बेहद खास है।
मैच का नतीजा शूटआउट में निकला, क्योंकि निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर थी
इसके बाद भारतीय दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपना पूरा अनुभव झोकते हुए शूट आउट में हिंदुस्तानियों की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया।
सीएम भगवंत मान ने दी बधाई
इंग्लैंड पर भारतीय हॉकी टीम की शानदार जीत की सराहना करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि भारतीय टीम शानदार है क्योंकि टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए भी इंग्लैंड की टीम को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया।
टीम को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के दौरान विशेषकर शूटआउट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिससे टीम पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह हर देशवासी के लिए गर्व का पल है क्योंकि खिलाड़ियों ने टीम को इस ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया है।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर सफलता की नई कहानी लिखेगी।
भगवंत सिंह मान ने दोहराया कि समूचा देश इस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जब राष्ट्रीय खेल की पुरानी शान बहाल होगी।
उन्होंने कहा कि पूरा देश भारतीय हॉकी टीम के नायकों का स्वर्ण पदक लेकर घर लौटने पर उनका शानदार स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
भारत ने दिखाया 10 का दम
मैच शुरू होते ही पांचवें मिनट में ग्रेट ब्रिटेन को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले।
दोनों ही बार अमित रोहिदास ने मुस्तैदी से डिफेंस किया, इसके बाद पहले क्वार्टर के 13वें मिनट में भारत को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले
लेकिन कप्तान हरमनप्रीत भी इसमें सफल नहीं हो पाए।
दूसरा क्वार्टर शुरू होते ही रेफरी ने अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया
जिसके बाद भारत को पूरे मैच में 11 की जगह 10 खिलाड़ी के साथ खेलना पड़ा।
अमित रोहिदास की गिनती दुनिया के सबसे तेज पेनल्टी कॉर्नर रशर के तौर पर होती है।
अपने अहम डिफेंडर के बिना खेलते हुए भारत ने एक ग्रेट ब्रिटेन को एक भी गोल नहीं करने दिया, ये अहम बात है।
भारत ने दागा था पहला गोल
मैच का पहला गोल भारत की ओर से आया था, जब 22वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर में सफलता हासिल की।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने रेड कार्ड का जवाब गोल से दिया।
मगर भारत की ये लीड ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही क्योंकि 27वें मिनट में ग्रेट ब्रिटेन ने बराबरी कर ही ली।
लगातार बन रहे दबाव के बीच भारतीय डिफेंस इस बार बिखर गया।
एक खिलाड़ी की कमी साफतौर पर झलकती दिखी।
36वें मिनट में ग्रेट ब्रिटेन को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, इसके बाद 38वें मिनट में भी पेनल्टी कॉर्नर मिला।
निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद क्वार्टर फाइनल मैच शूटआउट में चला गया।
श्रीजेश फिर बने भारत की दीवार
अपना आखिरी ओलंपिक खेल रहे 36 साल के गोलकीपर पीआर श्रीजेश की अगुवाई में भारतीय डिफेंस ने ब्रिटेन के हर हमले का बचाव किया।
ब्रिटेन ने 28 बार भारतीय गोल पर हमला बोला और महज एक कामयाबी मिली।
शूटआउट में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह , सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल दागे
जबकि इंग्लैंड के जेम्स अलबेरी और जाक वालांस ही गोल कर सके।
कोनोर विलियमसन का निशाना चूका और फिलिप रोपर का शॉट श्रीजेश ने बचाया।
——————————————————————
जालंधर वासी ध्यान दें…. इन बातों का रखें ध्यान, वरना पहले नोटिस नहीं माने तो FIR, वीडियो
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/videos/-prabhat-times-video-%E0%A4%95%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%9F-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A4%B0-%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%86%E0%A4%9C-%E0%A4%A8%E0%A5%8B-%E0%A4%9F%E0%A5%89%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%B8-%E0%A4%9C%E0%A5%8B%E0%A4%A8-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%87%E0%A4%9C-%E0%A4%95%E0%A4%BF/921545043346385/?mibextid=qi2Omg&rdid=8kdlYbcUJze1izib
————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- बैंक कानून में बड़े बदलाव की तैयारी, खाता खोलते समय होगी ये बड़ी सुविधा
- पंजाब – किसानों ने टोल प्लाजा पर चलाया बुल़डोज़र, मिनटों में कर दिया ध्वस्त
- CM Bhagwant Mann ने की Indian Hockey Team से फोन पर बात, किया ये वादा
- मॉल, होटल, अस्पताल वाले ध्यान दें… जालंधर में लागू हुआ ये नियम, CP Swapan Sharma ने जारी किए सख्त आदेश
- पंजाब के पूर्व मंत्री Bharat Bhushan Ashu को ED ने किया अरेस्ट
- SC/ST एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
- अलर्ट! अगस्त में 13 दिन नहीं होगा बैंकों में काम
- मंहगाई का झटका! बढ़े LPG सिलेंडर के रेट… क्रेडिट कार्ड से लेकर फास्टैग तक…हुए ये बड़े बदलाव
- लुधियाना – सबसे मंहगा लाडोवाल टोल प्लाजा फिर शुरू, हिरासत में किसान
- जालंधर में कई थानों के SHO और चौकी प्रभारी ट्रांसफर, पढ़ें लिस्ट
- ‘निशान साहिब’ के रंग को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब से बड़ा आदेश
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें