Prabhat Times

Patiala पटियाला। (land dispute bullets fired 3 people including father and son died) पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर है।  घनौर के गांव चतर नगर में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई।

जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। जिससे पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई।

कई लोग गंभीर जख्मी हैं। जिन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

झड़प की सूचना मिलते ही घनौर के डीेएसपी बूटा सिंह और शंभू थाने के एसएचओ अमनपाल सिंह विर्क भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए हैं।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक यहां 2 पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

जहां एक तरफ से पटियाला के गांव नोगावां के रहने वाले दिलबाग सिंह और उनका बेटा जसविंदर सिंह जस्सी गांव चतर नगर पहुंचे थे।

दूसरे पक्ष से चतर नगर के ही रहने वाले सतविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह वहां मौजूद थे।

दोनों में ठेके की जमीन को लेकर विवाद हो गया। बहस के बाद दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई।

पुलिस के मुताबिक इसी दौरान दूसरे पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

जिसमें दिलबाग सिंह और उनके बेटे जसविंदर की मौत हो गई।

दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति सतविंदर सिंह की भी मौत हो गई।

इसके अलावा उनके साथी हरप्रीत सिंह और हरजिंदर सिंह को गोलियां लगने के बाद राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया।

मृतकों के शव खेतों में ही पड़े थे। पुलिस ने उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। हत्या करने वालों की तलाश में रेड शुरू कर दी गई है।

30 एकड़ जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार दोनों के करीब 30 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

इसी के चलते दोनों के बीच खूनी झड़प हो गई।

दोनों ने आज बातचीत के लिए टाइम रखा हुआ था, मगर बातचीत के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने गोलियां चला दी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

———————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1