Prabhat Times

New Delhi नई दिल्‍ली। (delhi cm says court in ed custody that my life dedicated-to-nation) मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कस्‍टडी में आने के बाद शुक्रवार को पहला बयान दिया.

राउस एवेन्‍यू कोर्ट के समक्ष पेश होते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश को समर्पित है.

गुरुवार रात गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम दिल्‍ली के सीएम को कोर्ट में लेकर पहुंची है. ईडी ने कोर्ट से डिमांड की है कि उन्‍हें सीएम की 10 दिन की कस्‍टडी प्रदान की जाए.

जांच एजेंसी का कहना है कि दिल्‍ली शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल मुख्‍य साजिशकर्ता हैं.

ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट के तहत इस पूरे प्रकरण में मनी ट्रेल की जांच कर रही है.

भाजपा की दिल्ली इकाई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लिया.

दिल्ली प्रदेश भाजपा ने कहा कि आप के नेता को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है और पार्टी सारे नैतिक आधार खो चुकी है.

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि केजरीवाल को उस भ्रष्टाचार की जानकारी थी जो आबकारी नीति बनाने और लागू करने में किया गया और जिसमें उनके पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा पार्टी सांसद संजय सिंह जेल गए.

सचदेवा ने कहा, ‘‘उन्होंने स्वयं प्रवर्तन निदेशालय के नौ समन की अवहेलना की. उन्हें अब ईडी को जवाब देना होगा क्योंकि वह भ्रष्टाचार में शामिल थे और इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.’’

उन्होंने कहा कि पुरानी कहावत है ‘चोर मचाए शोर’ और केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप का ‘शर्मनाक’ प्रदर्शन इसका सटीक उदाहरण है.

सचदेवा ने कहा कि आप और इसके नेता केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चिल्ला रहे हैं लेकिन वे सारे नैतिक आधार खो चुके हैं और दिल्ली की जनता को उन पर भरोसा नहीं रहा है.

————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1