Prabhat Times

New Delhi नई दिल्‍ली। (aap nationwide protest against kejriwal arrest hearing in supreme court) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कल (21 मार्च) की रात गिरफ्तार कर लिया था।

गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने देशव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है। दिल्ली के आईटीओ में बड़ा प्रदर्शन हो रहा है। पुलिस ने आप के कई बड़े नेताओँ मंत्रियों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

दूसरी तरफ पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली रवाना हो गए हैं। वह इस दौरान अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी केजरीवाल के साथ खड़ी है।

पंजाब के सेहतमंत्री बलबीर सिंह समेत कई नेता व समर्थक दिल्ली पहुंच गए हैं। वह वहां पर आम आदमी पार्टी की तरफ से रखे विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।

प्रोटेस्ट कर रहे मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज डिटेन

शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर आई है.

प्रोटेस्ट कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में लिया गया है.

इसके साथ ही इमरान हुसैन और पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस को भी डिटेन किया गया है.

प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें बस में बैठा कर हिरासत में लिया. पार्टी के कार्यकर्ता ITO पर धरने पर बैठे हैं.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए पुलिस बसें लेकर आई हैं.

कार्यकर्ताओं को इन बसों में भरकर ले जाया जा रहा है. वहीं, ईडी दफ्तर के पास भी धारा 144 लागू कर दी गई है.

देखें वीडियो

केजरीवाल की 10 दिनों की कस्टडी मांगेगी ED

ईडी केजरीवाल की 10 दिनों की कस्टडी मांग सकती है. ईडी दरअसल शरत रेड्डी, समीर महेंद्रू, राघव रेड्डी के बयानों के आधार पर केजरीवाल की कस्टडी की मांग करेगी.

इन सभी आरोपियों ने ईडी को बताया था कि 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में केजरीवाल की भूमिका थी.

ईडी का कहना है कि केजरीवाल और समीर महेंद्रू के बीच की फोन बातचीत का भी जिक्र किया, जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि विजय नायर मेरा आदमी है. आप उस पर भरोसा कर सकते हैं.

ITO मेट्रो स्टेशन बंद

AAP के प्रदर्शन को देखते हुए ITO मेट्रो स्टेशन को आज दिनभर के लिए बंद कर दिया गया है।

AAP कार्यालय की ओर जाने वाले सारे रास्तों पर भी बैरिकेडिंग की गई है। रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों की तैनाती भी की गई है।

AAP नेता गोपाल राय ने कहा, “ये दिल्ली के मुख्यमंत्री की नहीं, बल्कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता की गिरफ्तारी है। यह लोकतंत्र की हत्या है।”

गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। केजरीवाल की कानूनी टीम की ओर से कल रात ही याचिका दायर कर तुरंत सुनवाई की मांग की गई थी।

AAP नेता आतिशी ने कहा, “हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है।

आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में इसका जिक्र किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट लोकतंत्र की रक्षा करेगा।”

विपक्ष ने भाजपा को घेरा

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्ष ने भाजपा को घेरा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, ‘चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टारगेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है।’

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी से साफ है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय भाजपा जांच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ में और उनकी पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है।’

राहुल गांधी ने केजरीवाल के परिवार से की बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केजरीवाल के परिवार से फोन पर बातचीत की है। राहुल ने केजरीवाल के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

राहुल ने केजरीवाल के परिवार को कानूनी मदद मुहैया कराने की बात भी कही है।

राहुल आज केजरीवाल या उनके परिवार से मुलाकात भी कर सकते हैं।

इससे पहले राहुल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।’

क्यों गिरफ्तार किए गए केजरीवाल?

दरअसल, दिल्ली सरकार ने नवंबर, 2021 में नई शराब नीति लागू की थी। इसमें शराब के ठेके निजी कंपनियों को दिए गए थे।

आरोप है कि दिल्ली सरकार ने शराब कंपनियों से रिश्वत लेकर उन्हें नीति के जरिए लाभ पहुंचाया।

ED ने चार्जशीट में कहा था कि केजरीवाल ने मुख्य आरोपियों में शामिल समीर महेंद्रू के साथ वीडियो कॉल पर बात की थी।

इसमें उन्होंने आरोपी विजय नायर को अपना बंदा बताया था। नायर पर रिश्वत लेने का आरोप है।

 

————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1