Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (Income tax alert regarding Lok Sabha elections punjab) चुनाव आचार संहिता सख्ती से लागू करने के लिए आयकर विभाग ने भी कमर कस ली है।
भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों पर आयकर विभाग द्वारा भी ब्लैक मनी की ट्रांसैक्शन रोकने के लिए टोल फ्री नंबर, व्हाटसएप्प नंबर जारी कर दिए हैं.
आयकर विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर इंकम टैक्स (इन्वेस्टिगेशन) धर्मेन्द्र पुनिया द्वारा जारी ब्यान में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के तहत, आयकर विभाग के अन्वेषण निदेशालय ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में काले धन के उपयोग पर अंकुश लगाने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है।
इन नंबर पर करें शिकायत
पुनिया ने बताया क संबंध में, सूचना/शिकायतें प्राप्त करने के लिए पंजाब राज्य के लिए आयकर कार्यालय, चंडीगढ़ में टोल- फ्री नंबर (1800-180-2141) और एक व्हाट्सएप नंबर (75589166713) के साथ एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह चौबीसों घंटे काम करता है।
लोगों को इस नंबर पर कॉल करने और चुनाव प्रक्रिया को अनुचित रूप से प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नकदी या अन्य मूल्यवान वस्तुओं से संबंधित विशिष्ट जानकारी देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
कॉल करने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। किसी जिले विशेष से संबंधित शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए प्रत्येक जिले में अधिकारियों और निरीक्षकों की टीमों को तैनात किया गया है।
सूचना की प्रामाणिकता के आधार पर और जांच के बाद उचित मामलों में कानून के अनुसार नकदी आदि को जब्त करने की उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस विशेष उद्देश्य के लिए लगभग 100 अधिकारियों और निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
ये टीमें जिला चुनाव अधिकारी (डी.ई.ओ) के जिला नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ जिला स्तर पर अन्य एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम करेंगी।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान बेहिसाब नकदी के प्रबंधन में शामिल होने वाले संभावित व्यक्तियों, स्थानों और गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
एयर इंटेलिजेंस यूनिट (ए.आई.यू) पंजाब राज्य के सभी हवाई अड्डों के साथ-साथ राज्य के लिए वाणिज्यिक उड़ानों वाले हवाई अड्डों पर भी काम कर रही है।
ये इकाइयां हवाई मार्ग से नकदी की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। इसी प्रकार, रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय करके रेलवे के माध्यम से नकदी आदि की आवाजाही पर भी नजर रखी जा रही है।
बैंक खातों से एक निश्चित सीमा से अधिक नकद निकासी से संबंधित सुचना प्राप्त की जा रही है और संदिग्ध लेनदेन की पहचान करने और उचित कार्रवाई करने के लिए संसाधित किया जा रहा है।
निदेशालय उम्मीदवारों की संपत्ति और देनदारियों की घोषणा करने वाले हलफनामों की भी जांच करेगा और यदि उससे संबंधित किसी भी जानकारी को छुपाया जाता है, तो इसकी सूचना चुनाव आयोग को दी जाएगी।
इसी प्रकार, यदि उम्मीदवारों द्वारा चुनाव खर्च से संबंधित कोई आपत्तिजनक जानकारी एकत्र की जाती है, तो इसकी सूचना भी चुनाव आयोग को दी जाएगी।
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- अहम खबर! इस वजह से हुआ DC Vishesh Sarangal का तबादला
- ‘बैक टू पैवेलियन’! राजनीति में ‘धमाल’ के बाद Navjot Sidhu अब करेंगे ये काम
- पंजाब में भगवंत मान सरकार के दो साल पूरे, दो साल में पंजाब हित में किए ये बड़े काम
- Canada News : ब्रेम्पटन में भारतीय मूल के परिवार की आग में जलकर मौत
- शराब नीति मामले में CM Arvind Kejriwal को बड़ी राहत
- भारत में इतने रूपए सस्ता हुआ पैट्रोल-डीज़ल
- Lok Sabha Election : पंजाब के इन वोटरों को EC ने दी ये बड़ी राहत
——————————————————
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।
Join Prabhat Times Whatsapp Channel