Prabhat Times

Dasuya दसूहा। (Punjab Police constable’s killer killed in gangster encounter) पंजाब के होशियारपुर में सीनियर कॉन्स्टेबल को मारने वाले गैंगस्टर जरनैल सिंह उर्फ राणा मंसूरपुरिया का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया।

उसने बीते दिन को मुकेरियां में मुठभेड़ के दौरान सीनियर कॉन्स्टेबल अमृतपाल सिंह को गोली मारी थी। इसके बाद वह फरार हो गया था।

सोमवार सुबह एक पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल पर पेट्रोल डालते समय कुछ लोगों ने इसे देख लिया।

जिसके बाद पुलिस इसके पीछे लगी और होशियारपुर के भंगाला में सुनसान जगह उसका एनकाउंटर किया गया।

सीनियर कॉन्स्टेबल अमृतपाल सिंह का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अमृतपाल सिंह के परिजनों को दो करोड़ रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने शहीद के परिजनों को आजीवन सहयोग का भरोसा दिलाया है।

गैंगस्टर को पकड़ने पहुंची थी टीम

होशियारपुर सीआईए स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि मुकेरियां के मंसूरपुर गांव में गैंगस्टर सुखविंदर सिंह उर्फ राणा मंसूरपुरिया हथियारों के साथ छिपा हुआ है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह ट्रैप लगा दिया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी।

इस दौरान गैंगस्टर की तरफ की गई फायरिंग में एक गोली सीनियर कॉन्स्टेबल अमृतपाल सिंह को लग गई। जिससे कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि गैंगस्टर घायल होने के बाद वहां से फरार हो गया।

कंडी के शिवालिक जंगलों में छिपे होने की मिली थी सूचना

पुलिस को इनपुट मिला था कि गैंगस्टर राणा कंडी इलाके के जंगलों में छुपा बैठा है।

इसे लेकर दसूहा, हाजीपुर, मुकेरियां, तलवाड़ा, गाड़दीवाला सहित अन्य इलाकों को पुलिस टीमों ने खंगाला। यही नहीं आरोपी राणा के सगे संबंधियों के यहां भी रेड की गई।

राणा के जंगल में छिपे होने के इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने पंजाब-हिमाचल सीमा पर बड़ी तादाद में जवानों को तैनात किया।

आने-जाने वाले लोगों ओर वाहनों की चेकिंग की गई। बता दें कि शिवालिक जंगलों की पहाड़ियां हिमाचल के बॉर्डर के साथ लगती हैं। इसलिए, पुलिस ने यह कदम उठाया।

शहीद के परिवार को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा

होशियारपुर के SSP सुरेंदर लांबा ने कहा कि शहीद सीनियर कॉन्स्टेबल के परिजनों को राज्य सरकार एक करोड़ रुपए और एक सदस्य को नौकरी देगी।

साथ ही एसएसपी ने बताया है कि पुलिस विभाग भी शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपए देगा। उन्होंने कहा कि सीनियर कॉन्स्टेबल का जाना विभाग के लिए एक बड़ी क्षति है।

—————————————————

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1