Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (bhagwant mann government completes two years in Punjab) पंजाब में आज शनिवार काे आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान AAP के उज्जवल भविष्य की कामना करने के लिए मोहाली के गुरुद्वारा अम्ब साहिब में माथा टेका है।

उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर भी मौजूद रहीं। इसके बाद सीएम भगवंत मान खटकड़ कलां पहुंचे, जहां 2 साल पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद की सौगंध लेकर पंजाब में सरकार बनाई थी।

सीएम भगवंत मान ने इस दौरान दो सालों में पंजाब की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

वहीं केंद्र पर सवाल उठाया कि उनके राज में आज देश की आजादी और संविधान दोनों खतरे में है।

केंद्र के खिलाफ कोई बोलता है तो उसके घर ईडी, सीबीआई या इनकम टैक्स की टीम पहुंच जाती है।

वहीं, संविधान को भी अब बदलने का प्रयास चल रहा है। वहीं, सीएम ने खटकड़ कलां में इलाके को मेडिकल कॉलेज देने का वादा भी कर दिया है।

दो साल की सरकार में मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके मंत्रिमंडल का सबसे अधिक फोकस हेल्थ व एजुकेशन में रहा।

सीएम भगवंत मान ने इस दौरान 40 हजार से अधिक नौकरियां युवाओं को दी और युवाओं को पंजाब रोकने के वादे की तरफ कदम बढ़ाया।

शिक्षा विभाग में पक्की नौकरी

शिक्षा विभाग में भी अधिकतम परमानेंट पोस्टें एजुकेशन में ही भरी गईं। स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत के बाद इस साल बजट में स्कूल ऑफ हेप्पीनेस की शुरुआत की गई।

इस दौरान 14 नए स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू किए गए। 12316 अध्यापकों को रेगुलर किया गया और 9518 अध्यापकों को भी भर्ती किया गया है।

829 मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत

आप दूसरा सबसे अधिक फोकस हेल्थ पर दे रही है। दो सालों में पंजाब में AAP ने 829 मोहल्ला क्लिनिक खोले गए हैं।

80 दवाएं और 38 तरह के टेस्ट मुफ्त उपलब्ध हैं। 1 करोड़ से अधिक लोग अभी तक इन मोहल्ला क्लिनिक पर अपना इलाज करवा चुके हैं।

इसके बाद अब पंजाब सरकार का ध्यान पंजाब प्राइमरी हेल्थ सेंटरों पर है। नए अस्पताल खोलने का लक्ष्य AAP सरकार ने रखा है।

इसके अलावा डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती भी सरकार जल्द करेगी।

फरिश्ते स्कीम में प्राइवेट अस्पतालों को साथ जोड़ा जाएगा और मौजूदा अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटर खोलने की तरफ विचार किया जा रहा है।

इसके अलावा मोहाली में लीवर ट्रांसप्लांट अस्पताल खोला गया है।

300 यूनिट बिजली हर महीने फ्री

पंजाब सरकार ने हर महीने 300 यूनिट फ्री देने की गारंटी दी थी। जिसे सरकार ने पूरा किया।

सरकार का दावा है कि पंजाब के 90 प्रतिशत घरों को बिजली का बिल नहीं आ रहा है।

वहीं, पंजाब सरकार ने प्राइवेट गोइंदवाल साहिब पावर थर्मल प्लांट भी खरीद लिया है और वहां जल्द ही राज्य सरकार की खान से निकले कोयले से बिजली उत्पन्न होना शुरू हो जाएगी।

AAP सरकार के दो साल के मुख्य काम-

  • 87 हजार किसानों को 33 प्रतिशत सब्सिडी पर बीज उपलब्ध करवाए। 13,016 हेक्टेयर में सिंचाई की पाइप डलवाई।

  • सोलर एनर्जी को लेकर प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। किसानों को सोलर पंप उपलब्ध करवाने की तैयारी। जिसमें 60 प्रतिशत सब्सिडी सरकार देगी।

  • राशन की घर-घर डिलीवरी को AAP सरकार पंजाब में शुरू कर चुकी है।

  • NRI मिलनियां शुरू कर पंजाब में अलग ऐक्सपैरिमैंट किया गया, जो सफल रहा। मौके पर NRIs की मुश्किलों को सरकार हल कर रही है।

  • सरकार आपके द्वार प्रोजेक्ट को भी सफल शुरू किया गया है।

  • महिलाओं को मुफ्त बस सफर उपलब्ध करवाया। आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड किया गया।

  • पंजाब में 30 हजार बेघरों को छत मिल चुकी है।

—————————————————

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1