Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(gymkhana club acheivers election campaign sports market) जैसे जैसे जिमखान क्लब के चुनाव का दिन नज़दीक आता जा रहा है, वैसे वैसे सिर्फ क्लब में ही नहीं बल्कि शहर में गतिविधियां भी तेज हो रही हैं।

अचीवर्स ग्रुप बहुत सरगर्मी में चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है। अचीवर्स के तरूण सिक्का व उनकी पूरी टीम दिन रात शहर में क्लब सदस्यों के पास जाकर वोट अपील कर रही है।

अचीवर्स के तरूण सिक्का, अमित कुकरेजा, सौरभ खुल्लर, सुमित शर्मा, मोनू पुरी, नितिन बहल, एमबी बाली, शालिनी कालड़ा, विन्नी शर्मा व टीम के अन्य सदस्यों ने आज स्पोर्टस मार्किट पहुंचे।

इन कारोबारियों ने दिया सहयोग का आश्वासन

अचीवर्स ने आज स्पोर्टस मार्किट पहुंचे। तरूण सिक्का व उनकी टीम ने सभी कारोबारियों को टीम का विज़न और उद्देश्य बताया।

अलग अलग जगह हुई बैठकों में अनिरूद्ध चड्डा (यूनिवर्सल स्पोर्टस), नितिन महाजन (एवीएम स्पोर्टस), सुनील चौधरी, अमित आनन्द, अभिषेक गुप्ता (के.के. नेट्स), सुनील जुल्का (जुल्का रबड़) से मुलाकात कर वोट अपील की।

अचीवर्स को करें स्पोर्ट, सदस्य खुद महसूस करेंगे बदलाव – तरूण सिक्का

तरूण सिक्का ने कहा कि क्लब को सैकेंड होम कहा जाता है, जब भी उन्हें मौका मिला तो उनकी कोशिश यही रही कि वाकई में क्लब सैकेंड होम ही बने।

सिक्का ने कहा कि प्रतिष्ठित क्लब के सभी सदस्यों को सेवन स्टार सुविधाएँ प्रोवाइड करवाना उनकी प्राथमिकता रही है।

क्लब में सदस्यों के लिए सुविधाएं तो हैं, लेकिन उनकी कोशिश ये है कि ऐसे प्रावधान किए जाएं,  ताकि सदस्यों को महसूस हो कि वे सेवन स्टार सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं।

टीम की तरफ से वोट अपील करते हुए तरूण सिक्का ने कहा कि अचीवर्स को स्पोर्ट करें। सिक्का ने कहा कि कुछ ही समय मे सदस्य खुद ही अच्छा बदलाव फील करेंगे।

तरूण सिक्का ने क्लब के सभी सदस्यो से अपील की है कि अचीवर्स को वोट कर सेवा का अवसर दें।

बार एसोसिएशन के सदस्यों से मिले मोनू पुरी

अचीवर्स की तरफ से कार्यकारी सदस्य के लिए चुनाव मैदान में उतरे मोनू पुरी आज बार एसोसिएशन पहुंचे। मुकेश मोनू पुरी ने बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट आर.के. भल्ला, पूर्व डीए लीगल एडवोकेट हरनेक सिंह, एडवोकेट अमरजीत सिंह शेरगिल, एडवोकेट अनुज मेहता, एडवोकेट सुरिन्द्र मोहन, एडवोकेट राज करण व एडवोकेट सूरज प्रकाश लाड्डी से मुलाकात की।

मोनू पुरी ने कहा कि बार एसोसिएशन के इन सदस्यों द्वारा उन्हें व अचीवर्स को समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

देखें चुनाव प्रचार की तस्वीरें

—————————————————————————-

वीडियो – संत निरंकारी मिशन ने चलाया सफाई अभियान

————————————————————————

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1