Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली(irctc auto feature money will deduct from passengers account only after ticket confirm) यात्रियों की सुविधा के लिए दिन रात काम कर रहे भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी द्वारा एक जब्रदस्त फीचर लेकर आया है।

आईआरसीटीसी द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के दौरान ‘आटो पे’ फीचर लॉन्च किया गया है।

इसका फायदा ये होगा कि रेलवे टिकट कन्फर्म के बाद ही आवेदक के अकाउंट से पैसे कटेंगे।

बता दें कि इससे पहले ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग करने के दौरान ही अकाउंट से पैसे कट जाते थे।

अगर बाद में अक टिकट कन्फर्म न हो तो पैसे रिफंड आने में कुछ दिन लग जाते थे। नए फीचर के मुताबिक अब पैसे ही आपके अकाउंट से तब कटेंगे जब टिकट कन्फर्म होगी।

आईआरसीटीसी ने लोगों के लिए घर बैठे ई-टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध करवा कर लोगों को टिकट के लिए स्टेशन तक जाने की परेशानी से मुक्ति दिला दी है.

भीड़ के कारण टिकट नहीं होती कंफर्म

बता दें कि ट्रेन में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ होने के कारण सभी को कंफर्म टिकट मिल पाना मुश्किल होता है.

इसलिए काफी लोग चार्ट बनने तक कंफर्म होने की संभावनाओं को देखते हुए वेटिंग की टिकट काट लेते हैं, लेकिन कई बार टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है और फिर लोगों को आईआरसीटीसी की तरफ से उनके पेमेंट सोर्स में पैसे रिफंड कर दिया जाता है.

इस प्रोसेस में कुछ दिन का समय लग जाता है, लेकिन अब लोगों को अपने पैसे की वापसी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अब आईआरसीटीसी आपके खाते से पैसे तभी प्राप्त कर सकेगी जब आपका टिकट कंफर्म होगा.

टिकट कंफर्म होने पर कटेगा अकाउंट से पैसा

दरअसल, आईआरसीटीसी ‘ऑटो पे’ का फीचर लेकर आया है, जिसके माध्यम से टिकट बुक करने पर आपके पैसे तभी कटेंगे जब आपकी सीट कंफर्म हो जाएगी.

अगर सीट कंफर्म नहीं होती है तो आपके पैसे आपके खाते में ही रहेंगे.

आईआरसीटीसी की ऐप या वेबसाइट पर पेमेंट गेटवे वाले विकल्प में सबसे ऊपर यह  ‘ऑटो पे’ फीचर होगा.

इसके जरिए टिकट बुक करने पर उपभोक्ताओं को तुरंत भुगतान नहीं करना पड़ेगा.

हालांकि, इसमें सोर्स अकाउंट से पैसा ब्लॉक जरूर हो जाएगा लेकिन कटेगा नहीं.

जिससे  रिफंड के लिए इंतजार करने या अप्लाई करने की जरूरत नहीं होगी.

वेटिंग टिकट के कंफर्म होते ही एकॉउंट से पैसे कट जाएंगे और अगर किसी यात्री की टिकट चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग में ही रह गई तो उसे रिफंड के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

ब्लॉक हुआ पड़ा पूरा अमाउंट तुरंत ही अनब्लॉक हो जाएगा.

हालांकि, तत्काल टिकट के वेटलिस्ट में रह जाने पर तत्काल शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि बाकी पैसा तुरंत वापस हो जाएगा.

आईआरसीटीसी के आईपे पेमेंट गेटवे में इसे इनेबल किया गया है.

आईपे पेमेंट गेटवे का ‘ऑटो पे’ फीचर यूपीआई, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के साथ भी काम करता है.

आईआरसीटीसी की इस भुगतान सुविधा से उन लोगों को खास तौर पर फायदा होगा, जो ज्यादा कीमत के ई-टिकट बुक करते हैं.

———————————————————————

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1