Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (captain amarinder singh will not contest the lok sabha elections) पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कर दी है।

पटियाला से उनकी पत्नी महारानी परनीत कौर चुनाव लड़ेंगी।

बीते दिन ही कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी बेटी जय इंदर कौर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी परनीत काफी तेजी से काम कर रही हैं और वह मौजूदा सांसद भी हैं।

यहां हमारा जीत का स्ट्राइक रेट भी अच्छा है। इसके अलावा बेटी जय इंदर कौर भी काम कर रही हैं।

उन्हें पटियाला से विधानसभा की टिकट मिलेगी। परनीत फिलहाल पटियाला सीट से कांग्रेस सांसद हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक कांग्रेस नहीं छोड़ी है।

अकाली-BJP गठजोड़ की पैरवी भी कर चुके हैं

कैप्टन अमरिंदर सिंह अकाली व भाजपा के बीच गठबंधन का भी सपोर्ट कर रहे हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अकाली दल और भाजपा के बीच गठबंधन होना चाहिए।

वह इसके पक्ष में हैं। पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ भी इसके हक में हैं। उनकी इस बारे में जाखड़ से बात हो चुकी है।

गठबंधन से हम बाकियों को हरा सकते हैं। अगर, दोनों इकट्‌ठा हुए तो हमें कोई नहीं हरा सकता। इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे भी बात रखूंगा।

प्रधानमंत्री से की किसानों के हक में बात

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी बेटी जय इंदर सिंह के साथ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली में मुलाकात की।

प्रधानमंत्री और कैप्टन के बीच किसान आंदोलन को लेकर लंबी बात हुई है।

वहीं, किसानों के मसलों को कैसे सुलझाया जा सकता है, इस पर भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी राय दी है।

—————————————————————–

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1