Prabhat Times
मुजफ्फरनगर (उप्र)। (bku leader rakesh tikait warning delhi tractor march) भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर 21 फरवरी को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में धरना देंगे.
टिकैत ने यह भी बताया कि शनिवार को यहां सिसौली में हुई पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा से सरकार द्वारा किसानों की मांगें नहीं माने जाने पर 26 और 27 फरवरी को दिल्ली तक ट्रैक्टर मार्च निकालने को कहा गया है.
पंचायत ने हरियाणा और पंजाब में हुई घटनाओं की भी निंदा की है. यह पंचायत संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा द्वारा बुलाए गए किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के बीच आयोजित की गई थी.
न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी के अलावा, किसान कृषकों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन तथा कर्ज माफी, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘न्याय’, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं.
केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए किसान पंजाब और हरियाणा के दो सीमा बिंदुओं पर मौजूद हैं जहां उनकी हरियाणा के पुलिस कर्मियों के साथ झड़प हुई है और पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. यहां पंचायत में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि किसानों के हित के लिए टिकैत परिवार के सदस्य किसी भी बलिदान के लिए तैयार हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि सिसौली में हुई पंचायत में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड से भाकियू के 30 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया. टिकैत ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा था, “हम फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट को लागू करने, किसानों की कर्ज माफी आदि मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.”
इंटरनेट पाबंदी बढ़ी
किसानों के आंदोलन को देखते हुए पंजाब और हरियाणा (Haryana) में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ा दी गई है.
हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ाई गई है. अब 19 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी.
अंबाला (Ambala), कुरुक्षेत्र (Kurukshetra), कैथल (Kaithal),जींद (Jind), हिसार (Hisar), फतेहाबाद (Fatehabad) और सिरसा (Sirsa) में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. होम सेक्रेटरी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.
पहले ये पंजाब-हरियाणा के सटे कुछ इलाकों में ही इंटरनेट बाधित था, लेकिन नए आदेशों के बाद अब 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
केंद्र सरकार की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार पंजाब के सात जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है।
ये आदेश पूरे 7 जिलों की जगह इनके 20 पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्रों को प्रभावित करेंगे। ये आदेश 24 फरवरी तक के लिए जारी हुए हैं।
केंद्रीय सरकार की तरफ से ये आदेश इंडियन टेलिग्राफ एक्ट 1885 के सेक्शन 7, सब रूल 1 ऑफर रूल 2 के तहत जारी किए गए हैं।
जाने कहां-कहां बंद हैं इंटरनेट सेवाएं-
-
– पटियाला के पुलिस स्टेशन शंभू, जुलकां, पासियां, पतरां, शुतराना, समाना, घनौर, देवीगढ़ और बलभेरा के अधिकार क्षेत्र
-
– एसएएस नगर के पुलिस स्टेशन लालड़ू
-
– बठिंडा के पुलिस स्टेशन संगत
-
– श्री मुक्तसर साहिब के पुलिस स्टेशन खलियांवाली
-
– मानसा के पुलिस स्टेशन सिरदूलगढ़
-
– संगरूर के पुलिस स्टेशन खनौरी, मूनक, लेहरा, सुनाम और झाझली
-
– फतेहगढ़ साहिब के पुलिस स्टेशन फतेहगढ़ साहिब
इससे पहले तीन जिलों में बंद था इंटरनेट
गृह मंत्रालय ने इस आदेश से पहले पंजाब के पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और संगरूर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर रखी थी।
ये आदेश 16 फरवरी रात 12.59 बजे तक जारी किए गए थे। लेकिन नए आदेश 17 फरवरी से 24 फरवरी तक जारी किए गए हैं।
—————————————————————–
खबर ये भी हैं…
- ‘मातृ वन्दना योजना’ में 52229 लाभार्थियों को वितरित किए 25 करोड़ रुपए : डा. बलजीत कौर
- मां बगलामुखी धाम में नतमस्तक हुए CM Bhagwant Mann, देखें वीडियो
- बॉलीवुड से दुःखद खबर! ‘दंगल’ फिल्म की ‘बबीता’ का 19 साल की उम्र में निधन
- फिर बदलने वाला है मौसम! इस दिन से तेज हवाएं…बारिश…औलावृष्टि का अलर्ट
- FASTag यूजर्स के लिए जरूरी खबर! NHAI ने Fastag के लिए सिर्फ इन बैंको को दी मंजूरी
- जालंधर के RPO में CBI की रेड, रिज़नल पासपोर्ट अधिकारी Anoop Singh समेत 3 अरेस्ट
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।
Join Prabhat Times Whatsapp Channel