Prabhat Times
Amritsar अमृतसर। (udaan actress kavita chaudhary died) ‘उड़ान’ फेम अभिनेत्री कविता चौधरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है.
कविता ने दूरदर्शन के बेहद पॉपुलर सीरियल ‘उड़ान’ में आईपीएस अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर बेहद पॉपुलैरिटी हासिल की थी
कविता चौधरी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. वे 67 साल की थीं.
वहीं एक्ट्रेस के निधन की खबर से फैंस सदमे में पहुंच गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं.
गुरुवात रात हुई थी कविता चौधरी की मौत
नैशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में कविता चौधरी के बैचमेट रहे अभिनेता अनंग देसाई के मुताबिक कविता चौधरी की कल रात मौत होने की पुष्टि की.
कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से कविता चौधरी अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में भर्ती थीं जहां उनका इलाज चल रहा था.
कल रात 8.30 बजे अमृतसर के ही अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
अमृतसर में होगा कविता चौधरी का अंतिम संस्कार
बता दें कि कविता चौधरी पिछले कुछ सालों से कैंसर से भी जूझ रही थीं और एक लम्बे वक्त से उनका इलाज चल रहा था.
कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने यह जानकारी भी दी कि इस वक्त अमृतसर में ही कविता चौधरी का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
‘उड़ान’ से मिली थी कविता चौधरी को पहचान
‘उड़ान’ 1989 में टेलीकास्ट हुआ था और शो में कविता ने आईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह की भूमिका निभाई थी.
उन्होंने शो का लेखन और निर्देशन भी किया था. ये शो उनकी बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित था, जो किरण बेदी के बाद दूसरी आईपीएस अधिकारी बनी थीं.
उस समय, कविता अपने शो उडान के जरिये महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई थीं क्योंकि फिल्मों और टेलीविजन में महिला आईपीएस अधिकारियों का ज्यादा प्रतिनिधित्व नहीं था.
बाद में अपने करियर में कविता ने ‘योर ऑनर’ और ‘आईपीएस डायरीज़’ जैसे शो का निर्माण किया.
सर्फ के एड से भी मिली थी राफी पॉपुलैरिटी
कविता को 1980 और 1990 के दशक में फेमस सर्फ विज्ञापनों में ललिताजी की भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता था.
एड में उन्होंने एक बुद्धिमान गृहिणी की भूमिका निभाई थी जो अपने पैसे खर्च करते समय हमेशा सही चुनाव करती है.
विज्ञापनों में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था, “ललिता जी एक नॉन सेंस (किरदार) थीं, जो मेरी शख्सियत नहीं थी, लेकिन उन्हें बस लगा कि मैं इसके स्वर को समझने में सक्षम हो सकती हूं. उन्होंने अभिनेता की समझ पर भरोसा किया.”
कविता को साल 1980 और 1990 के दशक में प्रसिद्ध सर्फ विज्ञापनों में ललिताजी की भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता था।
महामारी के दौरान दोबारा प्रसारित हुआ था उड़ान
महामारी के दौरान दूरदर्शन पर ‘उड़ान’ का दोबारा प्रसारण हुआ था।
उस समय स्मृति ईरानी ने कहा, ‘कुछ लोगों के लिए यह सिर्फ एक धारावाहिक था, मेरे लिए यह खुद को उन स्थितियों से मुक्त करने का आह्वान था जिनसे पार पाना मुझे असंभव लगता था।’
—————————————————————–
केजरीवाल, भगवंत मान ने घर घर जाकर बांटा राशन
———————————————————–
शनिवार को पंजाब आ रहे हैं केजरीवाल, शुरू करेंगे ये सुविधा
दिल दहला देने वाला Video
video – CM भगवंत मान ने कॉलोनाइजरों की दी सख्त चेतावनी
जालंधर में महिला को कुत्तों ने नौचा, Video
—————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।
Join Prabhat Times Whatsapp Channel
खबर ये भी हैं…
- अद्भुत, अलौकिक, मनमोहक… दुल्हन सी सजी अयोध्या, हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की बारिश
- बड़ी खबर! यात्री विमान अफगानिस्तान में क्रैश, विमान भारतीय नहीं
- एनकाउंटर को लेकर CP Swapan Sharma ने किये बड़े खुलासे, सामने आया सिद्धू मूसेवाला से लेकर US क्नेक्शन
- जालंधर के इस एरिया में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां