Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (aap is biggest winner congress akali dal  bjp no gain in punjab mood of the nation survey) अगले कुछ महीनों में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं.

उससे पहले इंडिया टुडे और सी वोटर एक सर्वे सामने लेकर आया है, जिसमें देश की जनता का मिजाज भांपने की कोशिश की गई कि अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी और वोट प्रतिशत कितना होगा.

मूड ऑफ द नेशन सर्वे में देश की सभी लोकसभा सीटों को शामिल किया गया है, जिसका सैंपल साइज 1,49,092 है.

इस सर्वे में करीब 35 से 38 हजार लोगों से बात की गई है, जिसके आधार पर वोट प्रतिशत और पार्टियों को मिलने वाली सीटों की संख्या के बारे में बता रहे हैं.

दिल्ली और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के लिए ये सर्वे गुड भी है और बैड भी। पंजाब के आंकड़े देखें तो गुड सर्वे है, लेकिन दिल्ली के आंकड़े देखे तो आप के खाते में एक भी सीट नहीं आती दिख रही। दिल्ली की सभी सीटों पर भाजपा काबिज़ होती बताई जा रही है।

पंजाब में AAP को चार सीटों की बढ़त, नुकसान में कांग्रेस

मूड ऑफ द नेशन के चुनावी सर्वे में पंजाब से आम आदमी पार्टी को राहत की खबर मिली है. वहीं कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई हैं.

पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 8 सीटें मिली थीं, जबकी इस बार 5 सीटें ही मिलती दिख रही हैं.

हालांकि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार आम आदमी पार्टी को राज्य में 4 सीटों की बढ़त मिलते दिख रही है.

अकाली दल को पिछले चुनाव में पंजाब में दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी, लेकिन इस बार पार्टी को सिर्फ एक सीट ही मिलते दिख रही है.

बीजेपी की सीट में न बढ़त हुई है और न ही कोई घाटा होते दिख रहा है. पिछले चुनाव में भी बीजेपी को पंजाब में दो सीटें मिली थीं, जो कि इसबार भी मिलती दिख रही हैं.

सर्वे के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी जब्रदस्त पोज़िशन मे है.

राज्य की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को पांच-पांच सीट मिलने की बात कही जा रही है.

वहीं भाजपा को सिर्फ 2 सीटें तथा अकाली दल को एक सीट मिलने का दावा इस सर्वे में किया जा रहा है.

आप के हिस्से इतने प्रतिशत वोट

पंजाब में हुए सर्वे का सबसे दिलचस्‍प हिस्‍सा वोट शेयर के झरोखे से नजर आता है.

यहां आम आदमी पार्टी को 27.2 फीसदी वोट मिल रहे हैं, जबकि 2019 में महज 7.38 फीसदी लोगों ने इस पार्टी पर अपना भरोसा जताया था.

यानी करीब 20 फीसदी वोटरों का नया समर्थन उसे हांसिल हुआ है. इसके उलट आगामी चुनाव में सबसे ज्‍यादा नुकसान शिरोमणि अकाली दल को होता दिख रहा है.

पिछले चुनाव में  27.45% वोट पाने वाली पार्टी को इस बार 14.4 फीसदी वोट ही मिल रहे हैं.

यानी बादलों की इस पार्टी की पंजाब में वही हालत हो रही है, जो यूपी में बसपा की है.

कांग्रेस को तो पिछले चुनाव में 40.12 प्रतिशत वोट मिले थे, लेकिन MoTN survey के मुताबिक इस बार करीब तीन फीसदी वोट कम होकर 37.6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

भाजपा – न खुश, न अफसोस

यदि इस  सर्वे को भाजपा की नजर से देखें तो न खुश होने वाली बात है, न अफसोस जताने की. पंजाब में भाजपा की उम्‍मीदें हमेशा से अकाली दल के साथ गठबंधन पर टिकी रही हैं.

लेकिन, अकाली दल ने 2019 के चुनाव में कांग्रेस के मुकाबले बड़ा नुकसान सहा था और 2014 में 4 सीटें जीतने वाली पार्टी महज 2 सीटें जीतने में कामयाब रही.

इस बार अकाली एक सीट और गंवाने जा रहे हैं. भ्रष्‍टाचार और परिवार वाद के आरोपों से घिरे अकाली दल ने अपनी जमीन खो दी है.

इसके साथ ही उसे भाजपा और मोदी के नेतृत्‍व का भरोसा भी नहीं मिला है. जबकि पंजाब जैसे सूबे में भाजपा जहां पहले खड़ी थी, इस बार भी वहीं खड़ी दिख रही है.

2019 चुनाव की तरह उसे इस बार भी दो सीटें ही मिल रही हैं.

केंद्र सरकार के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के दौरान सबसे ज्‍यादा गुस्‍सा पंजाब मे ही था, लेकिन इसके बावजूद यहां भाजपा को पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 8 फीसदी वोट ज्‍यादा मिल रहे हैं.

2019 में भाजपा ने 9.63% वोट हांसिल किये थे, जबकि इस बार उसे 16.9 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.

दिल्ली में

मूड ऑफ द नेशन के सर्वे में दिल्ली के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो आम आदमी पार्टी के लिए चिंताजनक हैं.

बीजेपी यहां 2019 की तरह एक बार फिर क्लीन स्वीप करती हुई दिख रही है.

दिल्ली में सात लोकसभा सीटें हैं और सर्वे के मुताबिक इन सभी सातों सीटों पर बीजेपी को एक बार फिर जीत मिल सकती है.

अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी को दिल्ली में 56.6 फीसदी वोट मिल सकते हैं जबकि कांग्रेस को 25.3 और आम आदमी पार्टी को 14.9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

जबकि अन्य के खाते में 3.2 फीसदी वोट जा सकते हैं. सर्वे के नतीजे सत्ताधारी सीएम केजरीवाल की पार्टी के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 46.40 फीसदी रहा था. करीब 33 फीसदी वोट आम आदमी पार्टी को मिले थे.

वहीं, 2019 में बीजेपी का वोट शेयर बढ़कर 57 फीसदी हो गया था, जबकि आम आदमी पार्टी का घटकर 18 फीसदी पर आ गया था. 2019 में कांग्रेस को 22.5 फीसदी वोट मिले थे.

दिल्ली में फिर बीजेपी को सातों सीटें

दिल्ली में बीते दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बार भी मूड ऑफ द नेशन सर्वे में बीजेपी को दिल्ली की सभी सातों सीटें मिलती नजर आ रहीं हैं.

—————————————————————-

video – CM भगवंत मान ने कॉलोनाइजरों की दी सख्त चेतावनी

————————————————————————–

जालंधर में महिला को कुत्तों ने नौचा, Video

—————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel

————————————————————–

देखें – जालंधर में मोबाइल विक्रेता द्वारा मारपीट की CCTV फुटेज

——————————————————————————-

देखें Video – देश का पहला राज्य बना पंजाब


देखें वीडियो –  डाक्टरों की लूट खत्म, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त आदेश

——————————————————————————–

Video – श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1