Prabhat Times
Ludhiana लुधियाना। (vigilance Bureau in action! Two corrupt officers caught in one day) विजीलेंस ब्यूरो लुधियाना की टीम एक्शन में हैं। बीते 24 घण्टे के दौरान दो भ्रष्ट अधिकारियों को अरेस्ट किया।
पहला ट्रैप
मार्किट कमेटी लुधियाना का ऑक्शन रिकार्डर 30 हज़ार रूपए रिश्वत लेते काबू
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के अंतर्गत बुधवार को मार्केट कमेटी लुधियाना के नीलामी रिकार्डर (ऑक्शन रिकार्डर) हरी राम को 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अधिकारी को अशोक नगर, स्लैम टाबरी, लुधियाना के रहने वाले सोनू, जो कि गिल कोआपरेटिव लेबर एंड कंस्ट्रक्शन सोसायटी लुधियाना का सचिव है, की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास संपर्क करके बताया कि उनकी उक्त सोसायटी लुधियाना शहर में पड़ती मंडियों, मछली मंडियों आदि की सफ़ाई का ठेका लेती थी।
उक्त सोसायटी को मार्केट कमेटी लुधियाना की तरफ से 01- 04- 2023 से 31- 03- 2024 तक की मियाद के लिए कारा-बारा चौक, बहादरके रोड, नज़दीक सब्ज़ी मंडी लुधियाना की सफ़ाई का ठेका अलॉट हुआ है।
उन्होंने लगाया कि मार्केट कमेटी का कर्मचारी हरी राम द्वारा सचिव मार्केट कमेटी से सोसायटी के मासिक बिल पास करवाने के एवज में हर महीने 30,000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा है।
उसने रिश्वत की माँग करते समय कथित दोषी कर्मचारी के साथ हुई बातचीत रिकार्ड कर ली और सबूत के तौर पर विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद लुधियाना रेंज से विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने उक्त दोषी को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू लिया।
इस सम्बन्धी उक्त दोषी के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है और दोषी को कल माननीय अदालत में पेश किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस केस सम्बन्धी आगे जांच जारी है और अन्य अधिकारियों की भूमिका भी जांच की जायेगी।
दूसरा ट्रैप
विजीलैंस ब्यूरो ने 6000 रुपए रिश्वत लेता नगर निगम का कर्मचारी किया काबू
राज्य में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के मद्देनज़र शुरु की मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बुधवार को नगर निगम लुधियाना के पार्ट टाईम कर्मचारी हरीश कुमार को रिश्वत की दूसरी किश्त के तौर पर 6000 रुपए लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया।
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम को जगदीश सिंह निवासी शहीद भगत सिंह नगर, लुधियाना की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके बताया कि उसने अपने नाम पर पैतृक घर का तबादला करवाने के लिए नगर निगम लुधियाना से टैक्स सुपरटैंडैंट रजिस्टर नंबर 1 ( टीएस- 1) सर्टिफिकेट प्राप्त करना था।
उसकी मुलाकात एक कर्मचारी हरीश कुमार के साथ हुई, जिसने ख़ुद को निगम की हाऊस टैक्स शाखा के क्लर्क के तौर पर पेश किया और उसने सम्बन्धित जूनियर इंजीनियर से शिकायतकर्ता के घर का टी. एस. – 1 सर्टिफिकेट जारी करवाने के लिए उससे 10,000 रुपए रिश्वत की माँग की।
शिकायतकर्ता ने आगे दोष लगाया कि मुलजिम ने मौके पर ही उससे 4000 रुपए ले लिए और बाकी रहते 6000 रुपए टी. एस. – 1 उपलब्ध करवाए जाने के मौके पर देने की बात कही।
शिकायतकर्ता ने बताया कि दोषी कर्मचारी गुग्गल पे के द्वारा बाकी रकम की माँग कर रहा था परन्तु उसे गुग्गल पे इस्तेमाल करना नहीं आता इसलिए उसने नकद रकम ले लेने के लिए कहा।
इसी दौरान शिकायतकर्ता ने सारी बातचीत अपने मोबाइल में रिकार्ड कर ली और सबूत के तौर पर विजीलैंस को सौंप दी जिससे मुलजिम को काबू किया जा सके।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के उपरांत लुधियाना रेंज की विजीलैंस टीम ने उक्त दोषी को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से दूसरी किश्त के तौर पर 6000 रुपए रिश्वत लेते हुये पकड़ लिया।
इस सम्बन्ध में उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 7ए और आइपीसी की धारा 420 के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना में केस दर्ज कर लिया गया है।
दोषी को कल अदालत में पेश किया जायेगा। प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस सम्बन्धी आगे जांच जारी है और अन्य मुलाजिमों की भूमिका की भी जांच की जायेगी।
—————————————————————-
video – CM भगवंत मान ने कॉलोनाइजरों की दी सख्त चेतावनी
————————————————————————–
जालंधर में महिला को कुत्तों ने नौचा, Video
—————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।
Join Prabhat Times Whatsapp Channel
————————————————————–
देखें – जालंधर में मोबाइल विक्रेता द्वारा मारपीट की CCTV फुटेज
📍Prabhat Times #Video
👉 जालंधर के डॉल्फिन मार्किट में मोबाइल विक्रेता को पीटा, पुलिस ने की FIR दर्ज#CCTV #VideoViral @CPJalandhar @DGPPunjabPolice @PunjabPoliceInd pic.twitter.com/W5zXpRjwWd
— PrabhatTimes (@times_prabhat) January 30, 2024
——————————————————————————-
देखें Video – देश का पहला राज्य बना पंजाब
देखें वीडियो – डाक्टरों की लूट खत्म, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त आदेश
——————————————————————————–
Video – श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित
खबर ये भी हैं…
- अद्भुत, अलौकिक, मनमोहक… दुल्हन सी सजी अयोध्या, हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की बारिश
- बड़ी खबर! यात्री विमान अफगानिस्तान में क्रैश, विमान भारतीय नहीं
- एनकाउंटर को लेकर CP Swapan Sharma ने किये बड़े खुलासे, सामने आया सिद्धू मूसेवाला से लेकर US क्नेक्शन
- जालंधर के इस एरिया में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां