Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली(indian student brutally attacked in chicago) अमेरिका के शिकागो में हैदराबाद के रहने वाले एक भारतीय छात्र सैयद मजाहिर अली पर लुटेरों ने हमला कर दिया।

इस हमले में छात्र बुरी तरह से घायल हो गया है।घटना के बाद छात्र ने एक वीडियो जारी कर लोगों से मदद की अपील की, जिसमें वह खून से लथपथ दिखाई दे रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए हैदराबाद में रहने वाले पीड़ित छात्र के परिजनों ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

क्या है मामला?

सैयद शिकागो में इंडियाना वेस्लीयन विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर डिग्री के छात्र हैं।

6 फरवरी की सुबह 3 बजे शिकागो में रह रहे सैयद जब खाना लेकर कैंपबेल एवेन्यू स्थित अपने घर आ रहे थे, तब 4 नकाबपोश हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।

सैयद ने भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

हमलावरों ने सैयद के पास फोन सहित जो कुछ भी था, वह सब लूट लिया। इसके बाद सैयद ने वीडियो जारी कर मदद की मांगी।

सैयद ने वीडियो में क्या कहा?

वीडियो में सैयद के माथे, नाक और मुंह से खून निकल रहा है। उन्होंने कहा, “4 लोगों ने मुझ पर हमला किया।

मैं अपने घर के पास फिसल गया और उन्होंने मुझे लात-घूंसे मारेय़। मेरी मदद करें प्लीज, प्लीज मेरी मदद करें।”

सैयद को लगा सदमा, पत्नी ने लिखा विदेश मंत्री को पत्र

इस घटना से सैयद को सदमा लगा है। उन्होंने कहा, “अमेरिका मेरे सपनों का देश है, लेकिन कल की घटना से मुझे गहरा आघात पहुंचा है।”

दूसरी तरफ उनकी पत्नी फातिमा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर सैयद को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कराने की अपील की।

उन्होंने अपने 3 बच्चों के साथ शिकागो जाने की व्यवस्था कराने की भी अपील की।सैयद के चचेरे भाई अब्दुल वहाब मोहम्मद ने भी चिंता जताई है।

भारतीय दूतावास ने दिया मदद का आश्वासन, जांच शुरू 

शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर जानकारी दी, ‘दूतावास सैयद मजाहिर अली और उनकी पत्नी के संपर्क में है और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

दूतावास स्थानीय अधिकारियों के भी संपर्क में हैं, जो इस मामले की जांच कर रहे हैं।’

बता दें कि इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस ने शुरू कर दी है और घर के पास के CCTV फुटेज की भी जांच कर रही है।

अमेरिका में इस साल 4 भारतीय छात्रों की हो चुकी है मौत 

इस साल इससे पहले अमेरिका में श्रेयस रेड्डी बेनिगर, नील आचार्य, विवेक सैनी और अकुल धवन की मौत हो चुकी है।

2 फरवरी को बिजनेस की पढ़ाई कर रहे 19 वर्षीय श्रेयस की मौत ओहायो में हुई थी।

16 जनवरी को जॉर्जिया में विवेक की हत्या कर दी गई थी।

धवन का शव 20 जनवरी को इलिनोइस अर्बाना-शैंपेन यूनिवर्सिटी के बाहर मिला था।

28 जनवरी को इंडियाना राज्य में भारतीय छात्र नील की मौत हुई थी।

देखें वीडियो

video – CM भगवंत मान ने कॉलोनाइजरों की दी सख्त चेतावनी

————————————————————————–

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel

———————————————————————–

जालंधर में महिला को कुत्तों ने नौचा, Video

—————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

————————————————————–

देखें – जालंधर में मोबाइल विक्रेता द्वारा मारपीट की CCTV फुटेज

——————————————————————————-

देखें Video – देश का पहला राज्य बना पंजाब


देखें वीडियो –  डाक्टरों की लूट खत्म, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त आदेश

——————————————————————————–

Video – श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1