Prabhat Times
Yamunanagar यमुनानगर। (lawrence bishnoi shooter rajan murder bambiha gang) बंबीहा गैंग ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के खास शूटर राजन की हत्या कर दी है.
इसके बाद शव को जलाकर हरियाणा के यमुनानगर में ठिकाने लगाया गया है. राजन लॉरेंस गैंग का खास शूटर बताया जाता है.
इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) ने एक पोस्ट भी किया है.
बताते चलें कि राजन कुरुक्षेत्र का रहने वाला था. उसे लॉरेंस बिश्नोई का खास शूटर माना जाता था.
बंबीहा गैंग के शूटर्स ने हरियाणा के यमुना नगर में पहले उसे गोलियां मारी, फिर शव को आग के हवाले कर दिया.
कहा जा रहा है कि आतंकी गैंगस्टर अर्श डल्ला के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हरियाणा पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कहा जा रहा है कि विदेश में बैठकर बंबीहा गैंग की कमान संभाल रहे गैंगस्टर लकी पटियाल और कनाडा में बैठे गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला ने बिश्नोई गैंग के शूटर राजन की हत्या करवाई है.
इस गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर हत्या करने की जिम्मेदारी भी ली है.
‘सुक्खा के मर्डर का बदला ले लिया, जल्द सबका हिसाब होगा’
बंबीहा गैंग ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी को चैलेंज करते हुए पोस्ट में लिखा है- सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को बिना कसूर के मारा.
कनाडा में सुक्खा दुनुके को भरोसे में लेकर उसकी हत्या करवाई. हमने सुक्खा के मर्डर का बदला ले लिया. जल्द सबका हिसाब होगा.
बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी, अर्श डल्ला ने भी डाली पोस्ट
कत्ल की जिम्मेदारी वाली पोस्ट में बंबीहा गैंग ने लिखा- रात जो राजन लाडवा कुरूक्षेत्र का कत्ल हुआ है, वह लक्की पटियाल और अर्श डल्ला ने कराया है।
इसने लॉरेंस और विष्णु के कहने पर लक्ष्मण देवासी सांचोर का मर्डर किया था। यह भगौड़ा चल रहा था।
इसे उठाकर इसका अच्छा मान-तान करके इसे यमुनानगर के पास गोलियां मारी। यह गिफ्ट है गोल्डी को।
गोल्डी और लॉरेंस इंटरव्यू में फुकरियां मारते हैं। तू कहता है सुक्खा दुन्नेके को तूने मारा।
तूने उसे भरोसे में लेकर मारा। पीठ पर वार किया। गोगामेड़ी भी भाई बनाकर मारा।
सिद्धू मूसेवाला भी बिना किसी बात, बिना किसी कसूर के मार दिया। तू कहता है किसी भी देख में मिल लो, तू बता, कहां मिलना है।
सुक्खा दुन्नेके और मान जैतो का बदला ले लिया। अब तुझे हम बताएंगे कि दुश्मनी क्या होती है?
बीते दिनों ने पुलिस ने पकड़े थे लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे
बताते चलें कि हाल ही में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ में दो अपराधी पकड़े गए थे.
पुलिस की जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि दोनों अपराधी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हैं.
दोनों हत्या, सुपारी किलिंग और ड्रग तस्करी की कई घटनाओं में शामिल थे.
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया था, पकड़ा गया बदमाश नितिन जालंधर का और अश्वनी गांव बुलोवाल का रहने वाला है.
ये दोनों 2 लोगों की रेकी कर रहे थे. जब पुलिस ने इनको पकड़ने की कोशिश की तो इन्होंने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई.
इस दौरान दोनों तरफ से करीब 17 राउंड फायरिंग हुई. इससे दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. दोनों के खिलाफ 10 मामले पहले से ही दर्ज हैं. ये दोनों लोगों को मारने के लिए सुपारी भी लेते थे.
———————————————————————————–
देखें वीडियो
राहत फतेह अली खान ने शराब की बोतल के लिए युवक को पीटा
——————————————————————————-
देखें Video – देश का पहला राज्य बना पंजाब
देखें वीडियो – डाक्टरों की लूट खत्म, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त आदेश
——————————————————————————–
Video – श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित
——————————————————————————–
जालंधर में हुए एनकाउंटर का वीडियो
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- अद्भुत, अलौकिक, मनमोहक… दुल्हन सी सजी अयोध्या, हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की बारिश
- बड़ी खबर! यात्री विमान अफगानिस्तान में क्रैश, विमान भारतीय नहीं
- एनकाउंटर को लेकर CP Swapan Sharma ने किये बड़े खुलासे, सामने आया सिद्धू मूसेवाला से लेकर US क्नेक्शन
- जालंधर के इस एरिया में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां