Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़(punjab lok sabha election committee) पंजाब में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच बुधवार को इलेक्शन कमेटी का ऐलान किया।

कमेटी में कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को अध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन पार्टी लाइन से अलग चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू को भी कमेटी में लिया गया है।

वर्किंग अध्यक्ष भारत भूषण आशू, सांसद मनीष तिवारी व रवनीत सिंह बिट्टू, परगट सिंह समेत 27 नेताओं को जगह दी गई।

चार सांसदों समेत कुछ बड़े नेताओं और पूर्व सांसदों को कमेटी से बाहर रखा गया है।

कांग्रेसी नेताओं की माने तो उन्हें अन्य समितियों में फिट किया जाना है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कमेटी को मंजूरी दे दी है।

कमेटी में सांसदों को नहीं दी जगह

इलेक्शन कमेटी में कुछ सीनियर नेताओं को जगह नहीं मिली है, जबकि उनके एरिया के अन्य नेताओं को जगह दी गई।

अमृतसर संसदीय क्षेत्र के तीन नेता कमेटी शामिल किए गए हैं, जबकि कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला कमेटी में शामिल नहीं किए गए हैं।

इसी तरह खड्‌डूर साहिब संसदीय सीट पर दो नेताओं को जगह दी गई है। लेकिन सांसद जसबीर डिंपा कमेटी में शामिल नहीं है।

वहीं, फरीदकोट के सांसद मोहम्मद सादिक और फतेहगढ़ के सांसद अमर सिंह भी कमेटी में शामिल नहीं है।

चुनाव कांग्रेस चेहरों की तलाश में

कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर है। पहले पंजाब में नए पार्टी इंचार्ज देवेंद्र यादव लगाए गए।

इसके साथ ही चुनाव वॉर रूम व कमेटियां गठित की गई।

वहीं, अब पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह व इंचार्ज देवेंद्र यादव 6 संसदीय हलकों में जाकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे है।

लोकसभा हलकों के लिए नए चेहरों की तलाश की जा रही है।

इसके अलावा पार्टी रूठे लोगों को भी मनाने में लगी है। जबकि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कुछ लोगों की छुट्टी भी की है।

——————————————————————————–

Video

श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित

जालंधर में हुए एनकाउंटर का वीडियो

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1