Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (father son die due to poisonous smoke jalandhar) दिन निकलते ही जालंधर के कैंट एरिया से दुःखद खबर सामने आई है।

जालंधर कैंट में मोहल्ला नंबर-20 से सटे धक्का कॉलोनी में पिता-पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

एक रिश्तेदार की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों लोग रात को अंगीठी जलाकर सो रहे थे।

कयास हैं कि जहरीले धुएं के प्रभाव में आने से बाप-बेटे की मौत हुई है।

मृतकों की पहचान राम बलि मोची (50) और उसके बेटे नवीन कुमार (24) के रूप में हुई है।

चचेरे भाई राजेश कुमार को इलाज के लिए निजी अस्पताल में लिए भर्ती करवाया गया है।

हादसे को लेकर पुलिस जांच कर रही है। शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

पड़ोसी ने देखी सबसे पहले लाश

जानकारी के अनुसार हादसे के बारे में तब पता चला जब पड़ोसी उनके घर पर पहुंचा।

तीनों राज मिस्त्री के यहां काम करते थे। तीनों के काम पर जाने का समय आया तो वह उठे नहीं।

पड़ोसी उन्हें उठाने के लिए उनके घर पर पहुंच गया। इससे पहले पड़ोसी ने तीनों को पानी भरने के लिए बुलाया था।

मगर कोई जवाब नहीं मिला। किसी तरह दरवाजा खोल कर वह अंदर गया तो तीनों बेसुध हालत में पड़े हुए थे।

अंगीठी में आग जलाकर सोए थे तीनों

राजेश के भाई ने पुलिस को बताया कि तीनों एक ही कमरे में एक अंगीठी में आग लगाकर सोए हुए थे। तीनों को अस्पताल ले जाया गया।

जहां डॉक्टर ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राजेश को इलाज के लिए पिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना जालंधर कैंट की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस ने क्राइम सीन से अंगीठी सहित अन्य सामान बरामद किया है।

फिलहाल राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है।

——————————————————————————–

Video

श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित

जालंधर में हुए एनकाउंटर का वीडियो

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1