कर्मचारियों-वर्करों के लिए नुक्कड नाटक, वाहन व फोर्कलिफ्ट ड्राइविंग के लिए टरेनिंग सेशन, टाउनशिप परिवारों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व जागरूकता सत्र का आयोजन
Prabhat Times
Bathinda बठिंडा। (HPCL-Mittal Energy Ltd. Road Safety Week organized at Guru Gobind Singh Refinery) सुरक्षा के प्रति अपनी बचनबद्धता को दोहराते हुए राष्टरीय सुरक्षा सप्ताह के तहत एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी लिमिटेड गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी में 11 से 17 जनवरी 2024 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का आयोजन किया गया।
इस वर्ष के सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का विषय “ अपनी ड्राइविंग आदतों को बदलकर बदलाव लाएं” था।
इस अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना, सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और सीट बेल्ट और हेलमेट जैसे सुरक्षा उपायों के उपयोग को बढ़ावा देना था।
अभियान असुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार को ठीक करने, दुर्घटनाओं की संभावना के बारे में व्यक्तियों को संवेदनशील बनाने और सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनिया भर में सड़क दुर्घटना से संबंधित 10 मौतों में से कम से कम एक भारत में होती है।
वर्ष 2021 में चौंका देने वाली 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुई। जिसके परिणामस्वरूप 1,53,972 मौतें हुई व 3,84,448 व्यक्ति घायल हुए।
गंभीर पहलू यह रहा कि इनमें से सबसे अधिक प्रभावित आयु वर्ग 18 से 45 वर्ष रहा] जिनकी सडक दुर्घटनाओं में यो तो मौत हुई या अपाहिज हो गए।
सडक सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता के लिए गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारी, वर्कर से लेकर टाउनशिप में रहने वाले परिवारों को भी शामिल किया गया।
इस दौरान जागरूकता अभियान में विशेष एक्सपर्ट रिटायर्ड कर्नल आर. के शर्मा को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपने अनुभव से न केवल कर्मचारियों व वर्करों को सडक सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया। बल्कि इन्हें रोकने के लिए क्या उपाय किए जाएं इसके बारे में भी बताया।
कर्मचारियों की सडक सुरक्षा सप्ताह में भागीदारी के क्रॉसवर्ड क्विज, क्लिक एंड विन प्रतियोगिताएं करवाई गई।
इसके अलावा वेयरहाउस, कैंटीन, पार्किंग व अन्य स्थानों पर काम करने वाले कर्मचारियों, वर्करों व डराइवरों के लिए दिल्ली से विशेष तौर पर बुलाई नाटक मंडली आवाज के जरिए आकर्षक नुक्कड़ नाटक करवाए गए।
वाहन चालकों सहित फोर्कलिफ्ट ड्राइविंग के लिए विशेष तौर पर दो दिवसीय ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया।
एचएमईएल टाउनशिप में रहने वाले कर्मचारियों को परिवारों को भी सडक सुरक्षा सप्ताह से जोडने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व कैनोपी गतिविधियां भी करावाई गई।
इसी दरमियान वूमैन एक्टिविटी क्लब व सेफटी टीम की तरफ से संयुक्त तौर पर टाउनशिप में सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया।
इसमें कर्मचारियों के परिवारों ने हिस्सा लिया। इसमें एक्सपर्ट कर्नल आर. के शर्मा ने सडक सुरक्षा नियमों की गंभीरता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- जालंधर के स्कूलों में सोमवार को रहेगी आधे दिन की छुट्टी, DC ने दिए आदेश
- ठंड का कहर! चंडीगढ़ के स्कूलों में अब इस दिन तक रहेंगी छुट्टियां
- Punjab : सनसनीखेज वारदात! सैलून में बैठे सरपंच की गोली मारकर हत्या
- कल मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, इन बातों का रखें ध्यान
- पंजाब में भीषण ठंड में घरों में दुबके लोग, इतने दिन ऑरेंज अलर्ट