Prabhat Times

Kapurthala कपूरथला। (search operation kapurthala ssp vatsala gupta) पंजाब पुलिस द्वारा ऑपरेशान कासो के तहत राज्य भर में तलाशी अभियान चलाया गया।

कपूरथला में सिटी पुलिस स्टेशन के क्षेत्र आईजी. (जी.आर.पी.) पटियाला बलजोत सिंह राठौड़ की देखरेख में एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग की गई।

ऑपरेशन ‘कासो’ के तहत अराजक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के संबंध में एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता ने बताया कि आज पुलिस पार्टीयों ने विभिन्न मामलों में संदिग्धों, अराजक तत्वों और भगोड़ों के आवासों की जांच की।

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान 4 मुकदमे दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जिनकी तरफ से 100 ग्राम हेरोइन, 170 नशीली गोलियां और 104 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।

एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता ने बताया कि तलाशी मुहिम के दौरान आम लोगों से भी बातचीत कर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया, ताकि समय रहते किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए यह अभियान चलाया गया है।

उन्होंने बताया कि आज पुलिस की टीमों ने जिले के विभिन्न इलाकों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड आदि स्थानों पर पुलिस टीमें को तैनात किया और तलाशी अभियान चलाया गया।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1