Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (jalandhar – CP Swapan Sharma made this plan for crime control) शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने के पश्चात अब पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा पब्लिक की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है।

इस प्लान के तहत शहर में रेड अलर्ट नाकों के साथ साथ क्राईम कंट्रोल हेतू पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है।

सीपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के लिए यह प्लान तैयार किया गया है। जिसके अंर्तगत शहर में 31 रेड अलर्ट नाका प्वाइंट के साथ-साथ 31 सिटी सीलिंग नाका प्वाइंट स्थापित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग के लिए 26 पुलिस जेब्रा वाहन, 16 रोमियो वाहन, सात बोलेरो कैंपर तथा 20-20 स्कॉर्पियो एवं बोलेरो वाहन तैनात किये गये हैं।

स्वपन शर्मा ने कहा कि रेड अलर्ट की स्थिति में सुरक्षा के लिए लगभग 300 पुलिसकर्मी हर पल एक्टिव रहेंगे।

सीपी ने बताया कि 20 जीओ, सभी एस.एच.ओ., चौकियों के इंचार्ज, पुलिस लाइन निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों और चार यातायात जोन प्रभारियों को उनके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी तरह उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत होगी प्राथमिकता के आधार पर बैरिकेडिंग, लाइट और कैमरे लगाए जाएंगे।

सीपी स्वप्न शर्मा ने कहा कि निर्धारित किया जाएगा कि पुलिस फोर्स डियूटी पर रहे और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1