Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (punjab school education board released the datesheet) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की सालाना प्री वोकेशनल, वोकेशनल व NSQF के प्रैक्टिकल विषयों की डेटशीट जारी की है।
यह परीक्षाएं 13 से 29 जनवरी के बीच में होगी। बोर्ड ने इसकी डेटशीट तैयार कर स्कूलों को भेज दी है।
इसके अलावा स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in से भी डेटशीट हासिल कर सकती है।
स्टूडेंट्स को प्रिंसिपल नोट कराएंगे डेटशीट
PSEB ने अपने अपने आदेश में साफ कहा है कि परीक्षा में सरकार द्वारा समय समय पर जारी की जाने वाली कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
वहीं, स्कूल प्रिंसिपलों को हिदायत दी है कि वह स्टूडेंट्स को डेटशीट नोट करवा दें। ताकि कोई भी स्टूडेंट परीक्षा से चूक न जाए।
याद रहे कि इससे पहले PSEB 5वीं,8वीं, 10वीं और 12वीं की सालाना पेपरों की डेटशीट जारी कर चुका है।
7 लाख स्टूडेंट्स होंगे अपीयर
PSEB की 10वीं और 12वीं कक्षा में हर साल सात लाख से अधिक स्टूडेंट्स अपीयर होते हैं।
इस बार भी यह आंकड़ा इतना ही रहेगा।
बोर्ड द्वारा परीक्षाओं को नकल मुक्त करवाने के लिए सारे परीक्षा सेंटर खुद बनाए जाते हैं।
इसके अलावा सेंटरों में स्टूडेंट्स के लिए सारी सुविधा रहती है।
परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन पर पाबंदी रहती है। शिक्षक भी फोन नहीं उठा सकते हैं।
स्टूडेंट्स की मदद के लिए कंट्रोल रूम
PSEB की तरफ से स्टूडेंट्स की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।
जहां पर ऑन लाइन व फोन के माध्यम से स्टूडेंट्स अपनी दिक्कत को लेकर संपर्क कर सकते हैं।
फोन पर संपर्क करने के लिए उन्हें 5227136 पर संपर्क करना होगा।
इसके अलावा 5227137 व 138 पर भी संपर्क किया जा सकता है। [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- जालंधर में बड़ी वारदात! फ्रेंडशिप से मना करने सिरफिरे आशिक ने किया मासूम लड़की का Murder
- कनाडा में रह रहा गैंगस्टर Lakhbir Landa आतंकी घोषित
- मां वैष्णो देवी भक्तों के लिए अहम खबर, श्राइन बोर्ड ने जारी ये निर्देश
- केंद्रीय जेल कपूरथला पहुंचे Spl DGP Arpit Shukla, गैंगस्टरों
- मान सरकार की अवैध माइनिंग पर ‘जीरो टॉलरेंस, Congress का पूर्व MLA अरेस्ट
- CM Bhagwant Mann ने Sunil Jakhar को ओपन चैलेंज
- पंजाब के CM Bhagwant Mann ने लुधियाना निवासियों को दी नये वर्ष की सौग़ात