Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़(government declared landa sitting in canada a terrorist mohali rpg attack) कनाडा में बैठे पंजाब के गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने आतंकी घोषित कर दिया है।

लांडा के खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े होने के कन्फर्म इनपुट होने के बाद यह एक्शन लिया गया है।

33 साल का गैंगस्टर लांडा साल 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुए हमले का मास्टरमाइंड है।

इसके अलावा पंजाब के पुलिस थानों पर भी ग्रेनेड अटैक करवाने में उसकी साजिश सामने आ चुकी है।

लखबीर को पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी माना जाता है।

गृह मंत्रालय का नोटिफिकेशन 

गृह मंत्रालय के मुताबिक लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा इस समय कनाडा के एडमोंटन अल्बर्टा में रहता है।

उसे सीमा पार एजेंसी का सपोर्ट है और रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड अटैक की आतंकी साजिश में शामिल था। यह हमला पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुआ था।

इसके अलावा वह पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए IED, हथियार, विस्फोटक सप्लाई करता हैं।

तरनतारन का रहने वाला लखबीर

लखबीर लांडा पंजाब में अमृतसर जिले के तरनतारन स्थित हरिके कस्बा के गांव किरियन का रहने वाला है। वह 2017 में कनाडा भाग गया था।

इसके बाद वह पंजाब में फिरौती और हमले करवाने जैसी आपराधिक गतिविधियां करने लगा।

इसके बाद वह पाकिस्तान बैठे आतंकी रिंदा के टच में आया। जिसके बाद वह BKI से जुड़ गया और देश विरोधी साजिशें रचना लगा।

इसके अलावा वह आतंकी मॉड्यूल खड़ा करने, जबरन वसूली, नशा और हथियार तस्करी में भी शामिल है।

पंजाब के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, नशीली दवाओं की तस्करी, अपहरण और अवैध हथियारों के विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

पंजाब पुलिस ने 48 ठिकानों पर की थी रेड

सितंबर महीने में ही पंजाब पुलिस की अलग-अलग टीमों ने लांडा और उसके करीबियों के 48 ठिकानों पर रेड की थी।

इस मामले में पुलिस को एक व्यापारी ने शिकायत दी थी कि उस पर 2 लोगों ने हमला किया है। उससे पहले उसे एक फोन आया था।

जिसमें लांडा के नाम पर 15 लाख की फिरौती मांगी गई थी। इस दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार भी किया था।

आतंकी हरविंदर रिंदा पाकिस्तान में छुपा हुआ है, जिसका पंजाब पुलिस ने यह मोस्ट वांटेड का पोस्टर जारी किया था।

इसी के संपर्क में आकर लखबीर भी देश विरोधी साजिशों में शामिल हो गया।

NIA रख चुकी 15 लाख का इनाम

लांडा पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) 15 लाख रुपए इनाम रख चुकी है।

उसके खिलाफ 2021 में लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।

2017 में विदेश भागने के बाद से ही NIA उसकी तलाश कर रही है।

कनाडा से चला रहा नेटवर्क

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक लखबीर अपने नेटवर्क को कनाडा से संचालित करता है।

पुलिस का मानना है कि वह प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में छोटे-मोटे अपराधियों का इस्तेमाल कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, जबरन वसूली, फिरौती आदि के लिए कर रहा है।

इस नेटवर्क के सहारे लांडा अमीर व्यक्तियों (व्यवसायियों, डॉक्टरों, मशहूर हस्तियों आदि) से रंगदारी की भी मांग करता रहता है।

पंजाब पुलिस ने तैयार किया था डोजियर

पंजाब पुलिस ने कुछ महीने पहले लखबीर लांडा के खिलाफ डोजियर तैयार किया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसमें लांडा के इशारे पर अंजाम दी गई कई आपराधिक गतिविधियों का उल्लेख किया गया था।

जिसमें जून 2021 में वल्टोहा पुलिस थाने के अंतर्गत लखना गांव में एक विवादित भूमि पर अवैध कब्जा करना शामिल है।

फिर मार्च 2021 में सरहाली से कार लूटी गई और तरनतारन जिले के शेरोन गांव के एक आढ़ती (कमीशन एजेंट) से पैसे की मांग और उगाही भी की गई।

इसके अलावा, अमृतसर के एक डॉक्टर के बेटे से कार स्नैचिंग और एक पंजाबी सिंगर के घर पर फायरिंग का मामला भी दर्ज है।

लांडा पर आरोप है कि उसने अपने सहयोगी प्रीत सेखों की मदद से इन वारदातों को अंजाम दिया।

साथ ही 27 मई, 2021 को लांडा के कहने पर, प्रीत सेखों और जरमनजीत ने अमनदीप सिंह उर्फ ​​फौजी और प्रभदीप सिंह उर्फ ​​पूरन की हत्या कर दी थी। यह डोजियर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेजा गया था।

गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह से भी संबंध

लखबीर सिंह के संबंध गिरफ्तार गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह उर्फ ​​बाबा दहन से भी हैं, जो पूर्व में हरविंदर रिंदा का साथी रहा था।

इसके अलावा अमृतसर में CIA इंस्पेक्टर की कार के नीचे बम लगाने के मामले में भी आतंकी लांडा का नाम सामने आया था।

इसी साल अगस्त में NIA की विशेष अदालत ने तरनतारन के किरियन गांव में आतंकी लखबीर सिंह लांडा की संपत्ति जब्त करने के आदेश भी दिए थे।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1