Prabhat Times

Tarantarn तरनतारन। (nirankari bhawan blast case chief omkar singh threat)  पंजाब के अमृतसर में संत निरंकारी भवन में हुए ब्लास्ट के मामले में भवन के मुखी ओंकार सिंह को गवाही ना देने के लिए धमकी मिली है।

उन्हें आरोपी अवतार सिंह के हक में बोलने के लिए कहा गया। यह धमकी उनके बेटे के फोन पर मिली। जिसके बाद उन्होंने राजासांसी थाने में मामला दर्ज करवाया है।

वहीं पुलिस की तरफ से कल रात से उनके साथ एक ऑफिसर तैनात किया गया है और अब पुलिस सेशन जज के पास प्रोटेक्शन की परमिशन के लिए जा रही है।

अमृतसर में संत निरंकारी भवन, जहां 2018 में ग्रेनेड फेंके गए थे। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी।

20 दिसंबर को कोर्ट में गवाही

धमकी मिलने के मामले में ओंकार सिंह ने राजासांसी पुलिस को चिट्ठी लिखी है।

जिसमें उन्होंने बताया कि इस मामले की तफ्तीश दरबारी लाल की कोर्ट में चल रही है। जिसमें उनकी गवाही को लेकर 20 दिसंबर की तिथि तय हुई है।

17 दिसंबर को आए 5 फोन

उन्होंने बताया कि गवाही से दो दिन पहले 17 दिसंबर को उनके बेटे गुरपियार सिंह के फोन पर अलग-अलग पांच नंबरों से फोन आया था।

जिसमें से उसने एक फोन उठाया तो दूसरी तरफ से शख्स ने धमकी दी कि अपने पिता ओंकार सिंह को कहें की ब्लास्ट के मामले में गवाही ना दें।

अगर गवाही देनी ही है तो अवतार सिंह के हक में दें।

उसने धमकी दी कि अगर सही गवाही दी तो उसके पिता और परिवार के जान माल का नुकसान होगा।

इस कॉल की रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव के जरिए पुलिस को भेजी गई है। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

2018 में सत्संग भवन में ग्रेनेड से किया था हमला

18 नवंबर 2018 को अदलीवाल रोड पर स्थित निरंकारी भवन के बाहर ग्रेनेड से हमला किया गया था।

जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 26 के करीब लोग घायल हो गए थे।

इस संबंध में राजासांसी पुलिस की ओर से मुकद्दमा नंबर 12/18 राजासांसी में दर्ज किया गया था।

दो गिरफ्तार और चार आरोपी फरार

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जो कि अवतार सिंह और विक्रमजीत सिंह हैं।

वहीं 3 अन्य फरार आरोपी हरमीत सिंह पीएचडी, लखबीर सिंह रोड़े, परमजीत सिंह लाली और जावेद विदेश में हैं।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1