Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (jalandhar mp sushil rinku suspended) संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को 49 और सांसदों को सस्पेंड किया गया है, जिसमें जालंधर से AAP सांसद सुशील कुमार रिंकू का भी नाम शामिल है।

रिंकू को दूसरी बार सस्पेंड किया गया है। मीडिया एजेंसी से बातचीत में रिंकू ने कहा कि जो लोग हाउस में गालियां दे रहे हैं।

उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बल्कि जो लोग सच बोल रहे हैं, उन पर कार्रवाई कर दी गई और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

रिंकू ने कहा कि केंद्र सरकार दहशत फैलाकर अपनी बात मनवाना चाहती है। रिंकू ने कहा कि केंद्र सरकार गंदी राजनीति कर रही है।

लोग इसका जवाब चुनावों में देंगे। सभी पार्टियों के सांसद केंद्र सरकार का डटकर जवाब देंगे। केंद्र सरकार हमारी आवाज नहीं दबा सकती।

18 दिसंबर तक 92 सांसद निलंबित किए गए थे

सोमवार यानी 18 दिसंबर को कुल 78 सांसद (लोकसभा-33, राज्यसभा-45) को निलंबित किया गया था।

आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलंबित किए गए हैं।

इससे पहले 1989 में राजीव गांधी सरकार में 63 सांसद निलंबित किए गए थे। पिछले हफ्ते भी 14 सांसदों को निलंबित किया गया था।

मिमिक्री पर धनखड़ नाराज, कहा- भगवान इन्हें सद्बुद्धि दे

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने TMC सांसद कल्याण बनर्जी के मिमिक्री वाले वीडियो को लेकर सदन में नाराजगी जताई।

उन्होंने सदन में कहा कि एक सांसद ने टीवी पर गिरावट की हद पार कर दी। उन्होंने कहा कि हद होती है। चैनल के सामने सदन की मर्यादा को तार-तार किया गया है। भगवान इन्हें सद्बुद्धि दे।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1