Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (ci arrest gangster karanjit jassa happowal close associate sonu khatri) जालंधर देहात के डबल मर्डर केस में वांछित गैंगस्टर को काउंटर इंटेलीजेंस जालंधर की टीम ने अरेस्ट कर लिया है।
गिरफ्तार गेंगस्टर विदेश बैठे गैंगस्टर सोनू खत्री के ईशारे पर काम कर रहा था। ये जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है।
बता दें कि बीते माह जालंधर के भोजोवाल गांव में बाईक सवार दो अपराधियो ने एक घर में घुसकर मां रणजीत कौर व बेटी प्रीति की हत्या कर दी थी।
सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के दौरान सीसीटीवी में हत्यारों का सुराग मिला।
डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक काउंटर इंटेलीजैंस जालंधऱ के एआईजी नवजोत माहल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मां बेटी के हत्या में संलिप्त करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल को अरेस्ट कर लिया।
डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक जस्सा विदेश में बैठे गैंगस्टर सोनू खत्री के इशारे पर काम कर रहा था।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि जालंधर पुलिस ने जस्सा से दो पिस्टल व 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
बता दें कि जालंधर देहात के गांव भोजोवाल में मां बेटी की हत्या अमेरिका में रह रहे प्रीति के पति ने करवाई थी और उसके लिए काउंटर इंटेलिजेंस द्वारा पकड़े गए गैंगस्टर जस्सा को हायर किया गया था।
दरअसल, दामाद जस्सा पत्नी प्रीति के चरित्र पर शक करता था। इसलिए उसने प्रीति को मरवाने के लिए गैंगस्टर जस्सा को सुपारी दी थी।
खतरनाक क्रिमिनल है जस्सा हप्पोवाल
जस्सा हप्पोवाल काफी अर्से से अमेरिका में बैठे गैंगस्टर सोनू खत्तरी के लिए काम कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि जस्सा हप्पोवाल मर्डर के 6 केसों, लूटपाट, हाईवे पर वाहन लूट के मामलों में संलिप्त है।
सूत्रों ने बताया कि जस्सा हप्पोवाल पुलिस को बंगे के एक सैलून संचालक की हत्या, नवांशहर में मक्खन नामक व्यक्ति की हत्या में संलिप्त है।
इसके अतिरिक्त कुछ दिन पहले थाना फिल्लौर के नगर ईलाके में भी वेस्टर्न यूनिअन में गोली चला कर वारदात की थी।
वारदात के बाद यू.पी. नेपाल भाग जाता था हप्पोवाल
सूत्रों ने बताया कि जस्सा पंजाब में कोई भी वारदात करता तो उसके तुरंत बाद वे यू.पी. या नेपाल भाग जाता था।
सोनू खत्तरी नेटवर्क से जुड़ा होने के कारण वारदात को अंजाम देने के पश्चात वे सीधा सोनू खत्तरी के गुर्गों के ज़रिए सीधे नेपाल या यू.पी. में शरण लेता था।
लाखों रूपए लेकर की सुपारी किलिंग
सूत्रों ने बताया कि जस्सा हप्पोवाल सोनू खत्री गैंग का शार्प शूटर है। अमेरिका में बैठा सोनू खत्तरी डील करता और सोनू खत्तरी के माध्यम से पंजाब में सुपारी किलिंग करवाता।
सूत्रों ने बताया कि सुपारी किलिंग के लिए जस्सा को लाखों रूपए अलग अलग माध्यम से पहुंचते थे।
नवांशहर पुलिस थाने पर हुए ग्रेनेड अटैक में संलिप्त है सोनू खत्तरी
गैंगस्टर सोनू खत्तरी पिछले काफी समय से अमेरिका से ही ड्रग और सुपारी किलिंग का बड़ा नैटवर्क चला रहा है। पंजाब, यू.पी. नेपाल समेत कई राज्यों में उसका नैटवर्क फैला हुआ है।
पता चला है कि कुछ साल पहले नवांशहर पुलिस थाने में हुए ग्रेनेड अटैक मे भी सोनू खत्तरी की संलिप्तता रही है।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- जालंधर के इस भीड़ भरे बाजार से STF ने पीछा कर फिल्मी स्टाइल में पकड़े दो मशहूर तस्कर
- Maruti ने दिया तगड़ा झटका! इस दिन से मंहगी हो जाएंगी मारूति की कारें
- भारत में चेहरे की पहचान का उपयोग करके E-KYC लॉन्च
- स्कूलों में जन्माष्टमी-रक्षाबंधन, रामनवमी की छुट्टी खत्म, ईद-बकरीद पर इतने दिन का अवकाश
- ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’- धार्मिक स्थलों के दर्शनों के साथ यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं