Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(farmer punjab government meeting) गन्ने के रेट बढ़ाने और अन्य मांगो को लेकर आज किसानो और पंजाब सरकार के बीच बैठक हुई। काफी देर तक चली बैठक में सहमती बनी है।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किसानों को आश्वासन दिया है कि पूरे भारत में गन्ने का सबसे ज्यादा रेट दिया जाएगा। सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा- किसानों ने हाईवे जल्द खोलने की बात कही है।

फिलहाल अभी दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे अभी भी जाम है। मीटिंग में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव भी मौजूद रहे थे। कल सीएम मान मिल मालिकों से भी मीटिंग करेंगे।

इसी बीच किसान नेताओं ने भी कहा है कि वे सीएम मान से बात करके खुश हैं। उनकी मांगे मान ली गई हैं। वे आश्वास्त हैं, हाईवे पर धरना अब हटा लिया जाएगा।

सीएम मान- बाढ़ प्रभावित किसानों को भी जल्द मिलेगी राहत

किसानों से हुई मीटिंग के बाद सीएम भगवंत सिंह मान मीडिया के सामने पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों के साथ हुई मीटिंग में बनी सहमति के बारे में बताया।

सीएम मान ने कहा- हल जल्द गन्ना किसानों के साथ साथ बाढ़ पीड़ित किसानों को भी मुआवजे के रूप में गिफ्ट देंगे। संबंधित विभाग के अधिकारी मेरे साथ मीटिंग में थे, उन्हें आदेश दे दिए गए हैं।

सीएम मान ने कहा- जल्द गन्ना किसानों को सरकार की ओर से गिफ्ट दिया जाएगा और गन्ने के रेट भी बढ़ा दिए जाएंगे।

सीएम मान ने कहा- किसानों ने सरकार को आश्वासन दिया है कि आगे से वह रेलवे ट्रैक और हाईवे भी जाम नहीं करेंगे।

सीएम मान ने कहा- किसानों के साथ सहमति बनने के बाद हमने चीनी मिल मालिकों को मीटिंग के लिए बुलाया है।

सरकार शनिवार को मिल मालिकों के साथ मीटिंग करेगी और फंसे हुए पैसों किसानों को लौटाया जाएगा।

सीएम मान ने कहा- किसानों से कहा गया है कि उन्हें अगर कोई दिक्कत होती है तो वह किसान भवन में आकर अधिकारियों से मीटिंग करें, हम उसका हल निकालेंगे।

सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा- मिल मालिक सिर्फ चीनी से ही पैसा नहीं कमा रहे। उन्हें गन्ने से अन्य कई तरह की आय हैं।

उन्होंने कहा- मिल मालिकों के साथ-2 किसानों को कोई नुकसान न हो, इसलिए किसानों के साथ आज मीटिंग की गई है।

मिल मालिकों के साथ मीटिंग शनिवार को की जाएगी। मीटिंग के बाद किसानों को गन्ने के बढ़े हुए दाम और फंसे हुए पैसे दोनों मिलेंगे। सीएम मान ने कहा- हम किसी का भी प्रॉफिट नहीं घटाना चाहते।

सीएम बोले- प्रदर्शन कर लोगों को अपने खिलाफ न करें

मुख्यमंत्री मान ने कहा- मैंने किसानों से आग्रह किया है कि धरना-प्रदर्शन से आम लोग विरोधी हो जाते हैं।

किसान उनसे बातचीत के लिए सीधे मिलने आ सकते हैं, अगर सरकार फिर भी उनकी बात नहीं मानती है तो, वे प्रदर्शन कर सकते हैं।

इस तरह से सड़कें और ट्रेनें बंद होने से आम लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। मान ने कहा कि लोगों को परेशान करके सरकार से बात करना अच्छी बात नहीं है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1