Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (india vs australia pm narendra modi will watch cricket world cup final) 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड कप का फाइनल महा मुकाबला होने जा रहा है. वर्ल्ड कप के इस फाइनल मैच को देखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे.

सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को अहमदाबाद जाएंगे, जहां वह नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में बैठकर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला देखेंगे.

सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी आ सकते हैं. हालांकि, अब तक ऑस्ट्रेलियाई पीएम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप मुकाबला देखने के लिए भारत सरकार की ओर से ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को न्योता भेजा गया है.

इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम को भी न्योता गया है और माना जा रहा है कि ये दोनों मैच देखने अहमदाबाद आएंगे.

साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई पीएम के आने को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.

वायुसेना दिखाएगी आसमान में करतब

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की 2 टीमें तय हो गई हैं. 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को यादगार और खास बनाने के लिए एयर शो का भी इंतजाम किया गया है.

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ एयर शो पेश करेगी.

यह टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जाने वाले महामुकाबले के 10 मिनट पहले हवा में करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित करेगी.

रविवार को फाइनल से पहले यह टीम शुक्रवार और शनिवार को अभ्यास करेगी.

बता दें कि इंडियन एयरफोर्स की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में आमतौर पर 9 विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो का आयोजन किया है.

गौरतलब है कि टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अजेय रही है और अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है.

लगातार 10 मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भी अंतिम 8 मैच लागातार जीतकर फाइनल में जगह बनाई है.

दुविधा में अमिताभ बच्चन

दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलेंड वर्ल्डकप सेमिफाइनल मैच जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी थी साथ ही मजाक में ये भी लिखा कि उन्होंने मैच नहीं देखा इसलिए टीम इंडिया जीत गई. वही अब सदी के महानायक इस दुविधा में हैं कि उन्हें फाइनल देखना चाहिए या नहीं.

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इंडियन क्रिकेट टीम को जीत की बधाई देते हुए बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मजाकिया अंदाज में लिखा था, “जब मैं मैच नहीं देखता तो हम जीतते हैं!”

वहीं अब, अमिताभ बच्चन इस कंफ्यूजन में हैं कि उन्हें रविवार, 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखना चाहिए या नहीं, क्योंकि पिछली बार जब उन्होंने मैच नहीं देखा था, तो भारत जीत गया था. हालांकि अपने नए ट्वीट में बिग बी ने वर्ल्ड कप का जिक्र नहीं किया है लेकिन उनका इशारा उसी और लग रहा है. अमिताभ बच्चन ने लिखा है, “अब सोच रहा हूं जाऊं की ना जाऊं!”

भारतीय टीम का विश्व कप फाइनल में पहुंचने तक का सफर

मजबूत बल्लेबाजी इकाई और दमदार गेंदबाजी आक्रमण के साथ भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर 12 साल के बाद विश्व कप फाइनल में पहुंचा है. इस विश्व कप फाइनल तक भारत की अजेय यात्रा इस प्रकार रही.

  • पहला मैच : भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया.

  • दूसरा मैच : भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया.

  • तीसरा मैच : भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

  • चौथा मैच : भारत ने पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया.

  • पांचवां मैच : भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया

  • छठा मैच : भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया.

  • सातवां मैच : भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया.

  • आठवां मैच : भारत ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया.

  • नौवां मैच : भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया.

  • सेमीफाइनल :भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया.

ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप फाइनल में पहुंचने तक का सफर

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के अपने शुरुआती दो मैचों में हार से उबरने के बाद लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया.

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया.

टीम के सामने 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल में भारत की चुनौती होगी. विश्व कप फाइनल में पहुंचने तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा इस प्रकार है:

  • मैच एक: ऑस्ट्रेलिया चेन्नई में भारत से छह विकेट से हार गया.

  • मैच दो: ऑस्ट्रेलिया लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका से 134 रन से हार गया.

  • मैच तीन: ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया.

  • मैच चार: ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरु में ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया.

  • मैच पांच: ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में नीदरलैंड को 309 रनों से हराया.

  • मैच छह: ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को पांच रन से हराया.

  • मैच सात: ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हराया.

  • मैच आठ: ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया.

  • मैच नौ: ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया.

  • सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता में दक्षिण अफ़्रीका को तीन विकेट से हराया.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1