Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली(doctor beating hiv patient video viral मध्य प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसमें दिख रहा है कि एक डॉक्टर बिस्तर पर लेटे मरीज को बुरी तरह थप्पड़ मार रहा है. गाली भी दे रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी डॉक्टर को अस्पताल प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है. मरीज के साथ बदसलूकी का ये मामला इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल का है.

जानकारी है कि पीड़ित मरीज का नाम मदन सिंह है. वो इंदौर के ही सांवेर इलाके के रहने वाले हैं.

उनके परिवार वालों ने बताया कि एक सड़क दुर्घटना में मदन का पैर फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद उन्हें उज्जैन के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया.

वहां हड्डी के डॉक्टरों ने मदन सिंह को इंदौर रेफर कर दिया. 28 अक्टूबर की शाम परिवार वालों ने मदन सिंह को इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया.

सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान उनके कई टेस्ट कराए गए. पता चला कि मदन सिंह HIV पॉजिटिव हैं.

आरोप है कि जब वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को ये बात पता चली तो वो भड़क गए और उन्होंने मरीज की जमकर पिटाई कर दी.

आरोपी डॉक्टर का नाम आकाश कौशल है. वो जूनियर डॉक्टर के पद पर काम करते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

पीड़ित मरीज के भतीजे कपिल सिंह ने बताया कि शिकायत करने पर डॉक्टर ने उन्हें भी पीट दिया. “हमने सोचा कि सरकारी अस्पताल में इलाज कराएंगे तो ठीक रहेगा.

जानवरों के डॉक्टर भी इस तरह से बर्ताव नहीं करते. डॉक्टर को भगवान माना जाता है. मरीज का पैर तीन जगह से टूटा हुआ है.

मरीज ने पहले HIV पॉजिटिव होने की बात नहीं बताई इसको लेकर उन्हें पीटा गया. हमने बोला तो हमें भी मारा. ना तो साफ सफाई है ना कोई सुविधा है.”

कपिल ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत CM हेल्पलाइन पर की है, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है.

वहीं, अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि मरीज का इलाज किया गया है. उनके मुताबिक, घटना की जांच के लिए की एक जांच कमिटी बनाई गई जो तीन दिन में रिपोर्ट जमा करेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1