Prabhat Times

Amritsar अमृतसर(kullu to amritsar alliance air flight started) पंजाब के पर्यटकों के लिए गुड न्यूज़ है। जालंधर-अमृतसर से शिमला या कुल्लु मनाली जाना अब मुश्किल काम नहीं है। पंजाब के पर्यटक अब पलक झपकते ही कुल्लु, मनाली और शिमला पहुंच जाएँगे।

भुंतर एलायंस एयर द्वारा 48 सीटर जहाज सेवा शुरू की गई है। आज रविवार को पहले दिन अमृतसर से कुल्लु की फ्लाइट शुरू हो गई है। जबकि शिमला के लिए फ्लाइट 1 नवंबर से शुरू होगी।

दिल्ली से भुंतर एलायंस एयर के 48 सीटर जहाज ने रविवार को कुल्लू से अमृतसर के लिए उड़ान भरी।

यह उड़ान हर सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तीन दिन कुल्लू से अमृतसर और अमृतसर से कुल्लू के लिए चलेगी। इसका न्यूनतम किराया 1,999 रुपये प्रति सीट है।

दिल्ली से आई उड़ान 8:10 बजे भुंतर हवाई अड्डा से अमृतसर के लिए हुई। पहले ही दिन 28 यात्री कुल्लू से अमृतसर और अमृतसर से कुल्लू 15 लोग पहुंचे।  एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जहाज का वाटर कैनन के साथ स्वागत किया।

पहले ही दिन शानदार शुरुआत होने से एलायंस एयर के अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी है। उड़ान से सैलानियों को कुल्लू-मनाली आने जाने में सुविधा मिलेगी।

एक नवंबर से शुरू होगी शिमला-अमृतसर-शिमला फ्लाइट

हिमाचल प्रदेश में हवाई सेवा को विस्तार देते हुए कुल्लू और शिमला को अमृतसर से जोड़ने वाले दो नए हवाई सेवा शुरू कर दी हैं.

कुल्लू-अमृतसर-कुल्लू फ्लाइट आज शुरू हुई, इसके पश्चात शिमला -अमृतसर-शिमला फ्लाइट 1 नवंबर से शुरू किया जाना विचाराधीन है।

बता दें, यह उड़ान विशेष रूप से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होंगी.

एलायंस एयर ने कुल्लू-अमृतसर-कुल्लू मार्ग के लिए टिकट बुकिंग सुविधा भी शुरू है. इससे यात्रियों के लिए आरामदायक हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी.

कुल्लू-अमृतसर हवाई मार्ग पर प्रातः 8.25 बजे कुल्लू से उड़ान भरी जाएगी, जो सुबह 9.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

वहीं, अमृतसर से वापसी उड़ान सुबह 10 बजे होगी, जो 11.05 बजे कुल्लू पहुंचेगी. इस रूट पर 50 प्रतिशत सीटों पर उपदान उपलब्ध रहेगा.

इसके तहत कुल्लू से अमृतसर सेक्टर के लिए हवाई किराया 2 हजार 637 रुपये और अमृतसर से कुल्लू के लिए 3 हजार 284 रुपये होगा.

इसके अलावा शिमला, बद्दी, रामपुर और कांगनीधार में नए हेलीपोर्ट विकसित किए गए हैं. साथ ही प्रदेश में हवाई यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए मनाली में एक और हेलीपोर्ट की योजना भी बनाई है.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1