Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली(arvind kejriwal congress mla sukhpal khaira arrest india alliance aap पंजाब पुलिस ने 2015 के ड्रग्स मामले में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार और कांग्रेस के बीच टकराव होने की खबरें सामने आने लगीं.

दोनों ही दल विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा हैं. वहीं, अब इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी इंडिया अलायंस के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने इंडिया अलायंस के प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर भी बात की.

दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल से कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी पर सवाल किया गया.

इस पर उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि पंजाब पुलिस ने कल किसी कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार किया है. मेरे पास इसकी जानकारी नहीं है.

इस बारे में पंजाब पुलिस ही बता पाएगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में हमने नशे के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है.

मैं किसी व्यक्तिगत मामले या व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. लेकिन नशे को खत्म करने के लिए हम लोग पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

‘आम आदमी पार्टी इंडिया अलायंस के साथ’

दरअसल, पंजाब में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि कहीं इसकी वजह से AAP और कांग्रेस के बीच इंडिया अलायंस में दरार न पैदा हो जाए.

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार और पहले भी कांग्रेस से कई मुद्दों पर पार्टी का टकराव हो चुका है.

यही वजह है कि केजरीवाल ने टकराव की बातों को दरकिनार करते हुए कहा आम आदमी पार्टी इंडिया एलायंस के साथ है.

हम लोग इंडिया एलायंस को निभाने वाले हैं. लेकिन हम पंजाब से नशा भी खत्म करना चाहते हैं.

सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर क्या बोले केजरीवाल?

केजरीवाल ने सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर भी बात की. उनसे पूछा गया कि अभी तक इंडिया अलायंस की तरफ से सीट शेयरिंग फॉर्मूला तैयार नहीं किया गया है.

इस पर केजरीवाल ने कहा कि थोड़ा समय दीजिए. इसे जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा. मुझे लगता है कि ऐसा जल्द ही हो जाएगा.

माना जा रहा है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद ही सीटों का बंटवारा किया जाएगा. जिस दल को इन चुनावों में बढ़त मिलेगी, उन्हें ज्यादा सीटें दी जा सकती हैं.

नीतीश को पीएम चेहरा बनाने पर क्या बोले केजरीवाल?

इन दिनों राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा चल रही है कि इंडिया अलायंस बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना सकता है.

वहीं इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा एक ही स्टैंड है कि हमें ऐसी व्यवस्था तैयार करनी है कि इस देश के 140 करोड़ लोग ये महसूस करें कि एक-एक आदमी प्रधानमंत्री है.

उन्होंने कहा कि हमें लोगों को सशक्त बनाना है. हमें किसी एक व्यक्ति को सशक्त नहीं बनाना है.

 

जरूरी खबर

Video : CM Bhagwant Mann ने पंजाब को लेकर किया ये दावा

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1