Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Dr. Rohan Bowry honoured with ‘Young Ophthalmologist of Jalandhar’ award) यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि स्वदेशी जागरण मंच पंजाब एवं के.एम.वी कॉलेज जालंधर द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत ‘विश्व उद्यमिता दिवस’ के उपलक्ष्य पर 4 सितंबर को के.एम. वी कॉलेज जालंधर में डॉ. रोहन बौरी को ‘यंग आप्थाल्मालॉजिस्ट ऑफ़ जालंधर’ एवं समस्त समाज के लिए नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में अहम् योगदान देने हेतु ‘यंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

यह अवार्ड उन्हें मुख्यातिथि पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के हाथों प्राप्त हुआ। इस अवसर पर ब्लैक जैक इंडस्ट्रीज़ एंड रेडिसन होटल के एम.डी श्री गौतम कपूर, डायरेक्टर ऑफ़ के.एम.वी कॉलेज श्री चंद्रमोहन, प्रिंसिपल डॉ.अमिता तथा अखिल भारतीय सह संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच के श्री अश्विनी महाजन जी व पी.के ऑफ़ फाइनेंस के श्री आलोक सोंधी वहाँ उपस्थित थे।

डॉ. रोहन बौरी ने गवर्नर श्री बनवारी लाल पुरोहित तथा शहरवासियों का धन्यवाद किया और अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया।

डॉ.रोहन बौरी के दादा डॉ. एम.डी. बौरी जब तक जीवित रहे,समाज की सेवा के लिए कार्यरत रहे।

उसी पर चलते उनके पिता डॉ. अनूप बौरी (इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन) तथा उनके चाचा डॉ. चंदर बौरी अपनी मेडिकल सर्विसेज समाज को दे रहे हैं।

डॉ. रोहन बौरी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें कोई भी सफलता हासिल करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी होगी।

डॉ. रोहन बौरी समय-समय पर आसपास के गाँव में फ़्री मेडिकल कैंप लगाकर जरूरतमंदों की आँखों के लिए फ़्री दवाइयाँ वितरित करवाते हैं तथा जरूरतमंदों की आँखों की सर्जरी भी करते हैं।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1